spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRajasthan Elections 2023 BJP Deligation Led By Arjun Ram Meghwal Met Election...

Rajasthan Elections 2023 BJP Deligation Led By Arjun Ram Meghwal Met Election Commission Demand ECI To Take Action Against Priyanka Gandhi Vadra  | Rajasthan Election 2023: प्र‍ियंका गांधी के ख‍िलाफ BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा


BJP vs Priyanka Gandhi in Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान व‍िधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरे जोरों पर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के नेतृत्‍व में बीजेपी का एक प्रत‍िन‍िधिमंडल बुधवार (25 अक्‍टूबर) को कांग्रेस नेता प्र‍ियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadraके ख‍िलाफ श‍िकायत करने को चुनाव आयोग पहुंचा. प्र‍ियंका पर धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया गया है. 

मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को धर्म के नाम पर एक बयान देकर चुनाव प्रचार किया था. इस मामले में चुनाव आयोग के सदस्यों से मुलाकात कर श‍िकायत की गई है.’  

उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता प्र‍ियंका ने आदर्श आचार संहिता और आरपी अधिनियम दोनों का उल्लंघन किया है. भारत के न‍िर्वाचन आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या प्रियंका गांधी वाड्रा आदर्श आचार संहिता से ऊपर हैं? चुनाव आयोग से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं.’ 

‘धार्म‍िक भावना से प्रचार नहीं, दुष्‍प्रचार है’ 

मेघवाल ने कहा क‍ि धार्म‍िक भावना से कोई प्रचार नहीं किया जा सकता है. यह प्रचार नहीं है बल्‍कि दुष्‍प्रचार है. हम प्र‍ियंका गांधी के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं.  

‘पीएम के नाम पर झूठ फैला रही हैं प्र‍ियंका गांधी’ 

मंत्री मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को माला स‍िंह डूंगरी जाने की घटना का भी जिक्र किया. उन्‍होंने प्र‍ियंका पर फेक न्‍यूज फैलाने का आरोप भी लगाया और कहा कि ल‍िफाफा वाली बात पर झूठ बोला है, जिसके बारे स्पष्टीकरण भी दिया गया है.     

‘राजस्‍थान में ट्रैक्टर ने आदमी को कुचला, प्र‍ियंका वहां जाएं’ 

कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए मेघवाल ने कहा कि राजस्‍थान में ट्रैक्टर से एक आदमी को कुचल दिया गया, उनको वहां पर जाना चाहिए. यूपी में हुए रेप की घटना पर तो उनके घर चली जाती हैं, लेकिन राजस्थान की घटनाएं नजर नहीं आती हैं. उन्‍होंने कहा कि आज की घटना पर प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए. 

ईसीआई पहुंचे प्रत‍िन‍िध‍िमंडल में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सांसद अनिल बलूनी, ओम पाठक शाम‍िल रहे. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत का एलान- ‘500 रुपए में सिलेंडर, परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए’



RELATED ARTICLES

Most Popular