<p>राजस्थान के चुनाव में लाल डायरी का शिगूफा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अब इस डायरी को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके गुढ़ा ने इस खुलासे के जरिए कांग्रेस को फिर से असहज स्थिति में डाल दिया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का जिक्र किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि डायरी में लिखा है कि होटल शिव विलास के मालिक के बेटे के समारोह में सोनिया गांधी के भाई भी पहुंचे थे.</p>