spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRajasthan Election Assets Of 93 Percent Re Contesting MLAs Rose By An...

Rajasthan Election Assets Of 93 Percent Re Contesting MLAs Rose By An Average Of 40 Percent Since 2018 Says ADR Report


Rajasthan Election 2023: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे 173 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. राजस्थान में दोबारा चुनाव लड़ रहे 173 विधायकों में से 161 की संपत्ति में इजाफा हुआ है, जबकि बाकी 12 विधायकों की संपत्ति 1 पर्सेंट लेकर 57 प्रतिशत कम हुई है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में इन विधायकों की औसत संपत्ति 7.10 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 9.97 करोड़ रुपये हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दोबारा विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे कुल 173 विधायकों में से 93 प्रतिशत की संपत्ति में 2018 इलेक्शन जीतने के बाद से औसतन 40 फीसदी बढ़ी दर्ज की गई है.

बीजेपी विधायक की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीकानेर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सिद्धि कुमारी की संपत्ति में सबसे ज्यादा 97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 2018 में कुमारी के पास कुल 4.66 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो अब 102 करोड़ रुपये हो गई है.

इसके बाद कांग्रेस के प्रमोद जैन का नंबर है, जिनकी संपत्ति में 29 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. 2018 में 27.31 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो बढ़कर 2023 में 56.49 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी से दोबारा चुनाव लड़ने वाले एकलौते विधायक की संपत्ति में 9541.51% की वृद्धि देखी गई. 2018 में जहां उनके पास महज 1 लाख रुपये की प्रॉपर्टी थी, वह बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई है.

कांग्रेस विधायकों की संपत्ति में औसतन 2 करोड़ की बढ़ोतरी
पार्टी-वार बात करें तो दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के कुल 99 विधायकों की संपत्ति में औसतन 2 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. 2018 में इन नेताओं के पास कुल 8.41 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी, जो अब बढ़कर आसतन 11.22 कोरड़ हो गई है.

बीजेपी विधायकों की कितनी बड़ी प्रॉपर्टी ?
बीजेपी ने इस बार 60 विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला किया है. इन विधायकों प्रॉपर्टी  में भी औसतन 2 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ोतरी हुई है. पिछले चुनाव में इनके पास औसतन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी, जो अब बढ़कर 8 करोड़ हो गई है. 

यह भी पढ़ें- India-Canada Tensions: कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, निज्जर विवाद से बढ़ी टेंशन के बाद बंद हुई थीं सेवाएं

RELATED ARTICLES

Most Popular