The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaRajasthan Dungarpur Deepika Patidar Went Kuwait With Irfan ANN

Rajasthan Dungarpur Deepika Patidar Went Kuwait With Irfan ANN


Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चितरी थाना क्षेत्र के भेमई गांव की एक विवाहिता (दो बच्चों की मां) के युवक इरफान हैदर के साथ कुवैत जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर परिजनों और समाज के लोगो ने डूंगरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर हैदर पर विदेश में ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया.

महिला के परिजनों ने महिला को वापस लाने की मांग एसपी से की है. महिला के पति मुकेश पाटीदार ने बताया की उसकी शादी के 14 साल हो गए हैं. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. वह खुद मुंबई में नौकरी करता है.

महिला के पति ने क्या कहा?
पाटीदार ने बताया कि 10 जुलाई को पत्नी ने तबियत खराब का कहकर गुजरात के खेड़ ब्रह्मा चली गई. वह अक्सर बीमार होने पर आना-जाना करती थी. उन्होंने बताया कि दीपिका से 10 जुलाई की शाम आखिरी बार बात हुई थी. फिर उसने फोन रिसीव नहीं किया.

मामले कैसे सामने आया?
बुर्का पहनी दीपिका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें वो गुजरात के नवानगर हिम्मतनगर के निवासी इरफान हैदर की साथ दिख रही है. पति ने कहा कि आरोपी इरफान हैदर उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर इसे भगा ले गया है. उसे कुवैत ले जाकर धर्म परिवर्तन करवा दिया है. आरोपी ने अपना नाम पता छुपाते हुए ऐसा किया है. 

पाटीदार ने कहा कि शादी शुदा होते हुए भी आरोपी इरफान हैदर उसे भगाकर ले गया है. ऐसे में पूरे मामले को देखते हुए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए है.

पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चितरी थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा,‘‘गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. महिला अक्सर अपने दोस्त से मिलने के लिए गुजरात के साबरकांठा में खेड़ ब्रह्मा जाती थी और बाद में पता चला कि वह उसे कुवैत ले गया.’’

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- Seema Haider: ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’ कहने वाली पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी सीमा हैदर

 

RELATED ARTICLES

Most Popular