The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaRajasthan Bharatpur Truck BJP Sambit Patra Arjun Ram Meghwal Slams Priyanka Gandhi...

Rajasthan Bharatpur Truck BJP Sambit Patra Arjun Ram Meghwal Slams Priyanka Gandhi Ashok Gehlot Swarnim Chaturvedi Reacts | राजस्थान ट्रैक्टर कांड: BJP ने पूछा- ‘प्रियंका गांधी को ये घटना क्यों नहीं दिखाई देती?’, कांग्रेस ने कहा


Rajasthan Meeting Election: राजस्थान में जमीन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या मामले में बीजेपी इसको लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है. राज्य के दौरे पर राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आईं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को घेरा. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ये मणिपुर नहीं है. यहां पर न्याय होता है. 

बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा बुधवार (25 अक्टूबर) को कहा, ” राजस्थाय के भरतपुर में स्थित बयाना में जो दृश्य आपने देखा होगा वह वीभत्स दृश्य है. एक ट्रैक्टर निरपत नाम के युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है. ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है. 

उन्होंने आगे कहा, ”बताया गया है कि आज प्रियंका राजस्थान पहुंच रही है. मैं बीजेपी के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका गांधी से मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए,  इस वीभत्स हत्या के दोषियों और प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए.” 

अर्जुन राम मेघवाल क्या बोले?
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी दोहराते हुए कहा कि ट्रैक्टर से आदमी को कुचलने वाले जगह पर प्रियंका गांधी को जाना चाहिए. यूपी में हुए रेप की घटना पर तो वो (प्रियंका गांधी) उनके घर चली जाती है, लेकिन राजस्थान की घटनाएं दिखाई नहीं देती. प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए. 

दरअसल प्रियंका गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होंने आज ही झुंझुनू के अरड़ावता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इनकी घोषणाएं खोखली है. 

अनुराग ठाकुर ने भी किया हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार कोई कदम नहीं उठाती तब ऐसी घटनाएं होती है. राजस्थान महिला अपराध में देश में नंबर वन पर है. उन्होंने दावा किया कि  राजस्थान को कांग्रेस ने अपराध का राज्य बना दिया है. अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस को जवाब देने जा रही है. कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है. 

कांग्रेस ने दिया जवाब 
कांग्रेस के स्वर्णिम चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा, ”भरतपुर की घटना पर हमारे नेता नजर बनाए हुए हैं. हमने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. राजस्थान मणिपुर नहीं है कि यहां इंसाफ नहीं होगा. यहां किसी भी पीड़ित पर हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी. हम अपराधी को सजा दिलाएंगे. उन्होंने दावा किया कि  राजस्थान की जनता कभी भी बीजेपी को नहीं चुनेगी.

मामला क्या है?
भरतपुर जिले के अड्डा गांव में बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. एक-दूसरे पर हमला किया.

बयाना सदर थानाधिकारी जयप्रकाश परमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”झड़प के दौरान अतर सिंह का बेटा 30-35 वर्षीय निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया. इस दौरान बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया.” 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Meeting Election: ‘जनसभा को संबोधित करने से पहले…’ भरतपुर मामले पर संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी से की डिमांड



RELATED ARTICLES

Most Popular