spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRajasthan Assembly Elections 2023 Now Hanuman Beniwal Party Followed BJP Formula MP...

Rajasthan Assembly Elections 2023 Now Hanuman Beniwal Party Followed BJP Formula MP Beniwal Will Fight Assembly Election


Rajasthan Election 2023 Information : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार नया प्रयोग देखने को मिल रहा है. बीजेपी की ओर से शुरू किए गए इस फॉर्मूला को अब दूसरे दल भी अपना रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने की. पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने 4 सांसदों को मैदान में उतारा. इसके बाद राजस्थान में 7 सासंदों को विधायक के लिए टिकट देकर पार्टी ने सबको हैरान कर दिया.

अब बीजेपी के इस फॉर्मूले पर राजस्थान की स्थानीय पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) भी चल निकली है. शनिवार (28 अक्टूबर) को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें सबसे बड़ा नाम पार्टी संयोजक और लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल का रहा, जो खुद खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

इन लोगों को मिला है टिकट

पार्टी की सूची के मुताबिक, भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी इस बार बावरी से चुनाव लड़ेंगे, इसके अलावा परबतसर से लच्छाराम बडराड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतु से उमेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मुंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है.

पहली लिस्ट में नारायण बेनीवाल का नाम नहीं 

हनुमान बेनीवाल ने 2018 विधानसभा चुनाव में खींवसर से जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में उन्होंने नागौर से लोकसभा चुनाव जीता. इस सीट पर हुए उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ने जीत हासिल की. हालांकि नारायण बेनीवाल का नाम पहली लिस्ट में नहीं है.

2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के साथ था गठबंधन 

आरएलपी 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा था. पर केंद्र की ओर से जारी विवादास्पद कृषि कानूनों को पारित करने के बाद वह एनडीए से अलग हो गया. आरएलपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की है. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें

MP Election 2023: कयास खत्म! ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, गुना और विदिशा से बीजेपी ने इनको दिया टिकट

RELATED ARTICLES

Most Popular