Rajasthan Election 2023 Information: राजस्थान में दो दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही यहां जीत का दावा कर रहीं हैं. दोनों के बीच कड़े मुकाबले की बात कही जा रही है. हालांकि यहां किसकी जीत होगी और कौन हारेगा, इसका पता 3 दिसंबर को ही चलेगा, लेकिन यहां की हर सीट पर रोमांचक मुकाबला नजर आ रहा है.
राजस्थान में आमतौर पर हर चुनाव में सत्ता बदलती है. यही वजह है कि बीजेपी यहां जीत के लिए आश्वस्त है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर इतिहास बनाने का दावा कर रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं राजस्थान की कुछ ऐसी सीटों के बारे में जहां बड़े अंतर से प्रत्याशियों को जीत मिली थी.
1. शाहपुरा निर्वाचन क्षेत्र
इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के कैलाश चंद्र मेघवाल ने 74,542 वोटों (मार्जिन प्रतिशत – 45.1) के भारी अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 1,65,171 वोट मिले थे.
2. टोडाभीम निर्वाचन क्षेत्र
पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने के मामले में इस विधानसभा का ही नाम आता है. यहां से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के पृथ्वीराज को 73,306 वोटों (मार्जिन प्रतिशत – 45) के अंतर से जीत मिली थी. उन्हें कुल 1,62,905 वोट मिले थे.
3. टोंक विधानसभा सीट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक निर्वाचन क्षेत्र से 2018 में चुनाव लड़ा और 54,179 वोटों (मार्जिन प्रतिशत – 31.9) के भारी अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 1,70,081 वोट मिले थे
4. दौसा निर्वाचन क्षेत्र
पिछले चुनाव में दौसा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के मुरारी लाल ने भी 50,948 वोटों (मार्जिन प्रतिशत – 29.8) के अंतर से अपने विरोधी को हराया था. उन्हें 1,70,718 वोट मिले थे.
5. भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र
भीलवाड़ा सीट से भाजपा के विट्ठल शंकर अवस्थी ने 49,578 वोटों (मार्जिन प्रतिशत – 28.5) के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 1,73,881 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें
‘कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, मुझे रोकने के लिए…’, अकबरुद्दीन ओवैसी ने किस बात पर पुलिस इंस्पेक्टर को स्टेज से धमकाया?