spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRajasthan Assembly Election BJP Rajyavardhan Singh Rathore Asks Question From Congress Priyanka...

Rajasthan Assembly Election BJP Rajyavardhan Singh Rathore Asks Question From Congress Priyanka Gandhi


Rajyavardhan Singh Rathore Questions: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राज्य के दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन पर सवालों की बौछार कर दी. उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के वादे और नारे खोखले नजर आते हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा, “प्रियंका गांधी नारा देती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं. ये खोखला लगता है. राजस्थान में जब पैंतीस हज़ार महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ तो प्रियंका जी की नज़र क्यों नहीं पड़ी? राजस्थान में सबसे ज़्यादा ऐसी घटनाएं हुईं हैं.”

उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए आगे कहा, “राजस्थान की सीमा शुरू होते ही इनका व्यवहार बदल जाता है. दस दिन में किसान कर्ज माफ़ी की बात राहुल गांधी ने की थी लेकिन सत्रह सौ दिन हो चुके. साढ़े तीन सौ किसान आत्महत्या कर चुके हैं. किसान की गिनती और परिभाषा भी बदल दी कांग्रेस सरकार ने.”

प्रियंका गांधी से राज्यवर्धन सिंह राठौर के सवाल

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “जिहादी मानसिकता वाले लोगों ने आधा दर्जन लोगों की हत्या कर दी लेकिन सरकार ने एक शब्द नहीं बोला. उन्नीस हज़ार से ज़्यादा किसानों की ज़मीन नीलाम हो गई. प्रियंका जी बताएं कि उनके भैया ने दस दिन में कर्ज माफ़ी की बात कही थी. कांग्रेस किसानों से माफ़ी मांगे.”

‘सत्तर लाख युवाओं का भविष्य खराब’

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, “किसान और महिलाओं के अलावा सत्तर लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ. पेपर लीक की वजह से लोगों की उम्र पार हो गई, उनका समय कैसे वापस आएगा? ख़ास तौर से आरपीएससी में जो राजनीतिक नियुक्ति हुई और वो भ्रष्टाचार में शामिल मिले तो ये चेन कहां तक जा रही है?”

‘बेरोजगार भत्ता नहीं मिला’

बीजेपी नेता ने सवाल करते हुए कहा, “सरकार ने बेरोज़गार को भत्ता देने की बात कही लेकिन कितनों को मिला भत्ता. राजस्थान को इस लूट से कैसे बचायेंगी प्रियंका जी. प्रियंका गांधी बार-बार सवाई माधोपुर जाती हैं, वहां उन्होंने क्या छिपाया है?”

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: प्रियंका गांधी की रैली से पहले सीएम अशोक गहलोत ने की अपील, बोले- नहीं आ रहे तो फेसबुक पर देखिए सभा

RELATED ARTICLES

Most Popular