spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRajasthan Assembly Election 2023 Congress Muslim Candidates List Constituency

Rajasthan Assembly Election 2023 Congress Muslim Candidates List Constituency


Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की गई है. कांग्रेस ने रविवार (22 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इससे एक दिन पहले 33 उम्मीदवारों की लिस्ट सबके सामने आई. कुल मिलाकर कांग्रेस राजस्थान के 76 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लिस्ट से मालूम चलता है कि पार्टी ने 58 मंत्री, विधायकों पर भरोसा जताकर उन्हें दोबारा मैदान में उतारा है.

हालांकि, कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अब तक पार्टी ने कितने मुस्लिमों को टिकट दिया है. पार्टी सबको साथ लेकर चलने की बात करती है और वह बीजेपी के ऊपर मुस्लिमों के साथ अत्याचार के मुद्दों को भी उठाती रही है. यही वजह है कि जैसे ही कांग्रेस की लिस्ट सामने आई, वैसे ही लोगों के बीच इस बात को चर्चा होने लगी कि अभी तक पार्टी ने कितने मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है. आइए इस बारे में जानते हैं. 

राजस्थान में कितनी है मुस्लिम आबादी? 

2011 के जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान की कुल आबादी 6.85 करोड़ है, जिसमें 62.15 लाख (9.07 फीसदी) मुस्लिम समुदाय से आते हैं. राजस्थानम में विधानसभा सीटों की संख्या 200 से है. इसमें से 40 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम समुदाय का प्रभाव देखने को मिलता है. राज्य की 24 सीटें ऐसी भई हैं, जहां मुस्लिम वोट बैंक बड़ा है. इन्हीं सीटों को ध्यान में रखकर ही कांग्रेस ने मुस्लिमों को टिकट दिया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस 10 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है.  

कितने मुस्लिमों को मिला टिकट? 

कांग्रेस की तरफ से पहली लिस्ट में एक और दूसरी लिस्ट में पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. इस तरह अब तक 76 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं. अमीन कागजी, रफीक खान, नसीम अख्तर इंसाफ, दानिश अबरार, हाकम अली और जुबेर खान को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. 

किशनपोल से अमीन कागजी, सवाई माधोपुर दानिश अबरार, रामगढ़ से जुबेर खान, आदर्श नगर से रफीक खान, फतेहपुर से हाकम अली खान और पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने पिछली बार चुनाव में 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसमें से 7 को जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी-अशोक गहलोत के वोटर्स के हीरो हैं पीएम मोदी’, राजस्थान के रण में कूदे ओवैसी ने कांग्रेस से क्यों कही ये बात?

RELATED ARTICLES

Most Popular