Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेगी. बीते दिन देर रात हुई इस मीटिंग में करीब 65 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल हो गये हैं जिनका ऐलान आज शाम तक कर दिए जाने की संभावना है.
वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा इस बार बदलेगी और एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले खरगे?
मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बार राजस्थान में बदलेगी रीत, जनता की राहत और खुशहाली की होगी जीत! स्वास्थ्य बीमा, किफ़ायती सिलेंडर और उन्नत किसान, महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी और युवाओं का उत्थान! कांग्रेस को फिर से चुनेगा राजस्थानलोकहित की योजनाओं का होगा सम्मान.