spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRahul Gandhi Walks To Help The Man Who Fell Off Scooter Watch...

Rahul Gandhi Walks To Help The Man Who Fell Off Scooter Watch Video | Watch: संसद जा रहे थे राहुल गांधी, सड़क पर स्कूटी से गिरे शख्स को देख रुके, पूछा


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार (9 अगस्त, 2023) को लोकसभा जाते समय गाड़ी रुकवाकर सड़क पर गिरे स्कूटी ड्राइवर की मदद की और उसका हालचाल पूछा. सुबह जब वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संसद जा रहे थे तो एक स्कूटर ड्राइवर सड़कर पर गिरते दिखाई दिया. उसे देखकर राहुल ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और दौड़कर स्कूटर ड्राइवर की मदद के लिए उसके पास गए

कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स स्कूटर के साथ सड़क पर गिर गया और उसे उठाने की कोशिश कर रहा है. तब राहुल वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने यह देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर के पास जाकर उससे बात की. इस दौरान वहां और भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी.

कांग्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आपको चोट तो नहीं लगी? रास्ते में जाते समय राहुल गांधी जी ने देखा कि एक स्कूटर चालक बीच सड़क पर गिर गया है. वे गाड़ी रुकवाकर चालक के पास गए और उसका हाल पूछा. जननायक’

RELATED ARTICLES

Most Popular