Rahul Gandhi Attacks Agnipath Scheme: लोकसभा में सोमवार (29 जुलाई) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल, राहुल गांधी के भाषण के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) पर राहुल गांधी देश में भ्रम फैला रहे हैं.’
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ये भी कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष ने बजट (Union Budget) पर भ्रांतियां पैदा की हैं और उन भ्रांतियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जल्द ही सदन में अपनी राय देंगी.’ उन्होंने कहा, अग्निवीर योजना पर भी देश के युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है. देश की सीमा सुरक्षा एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है.
जब आदेश होगा, दूंगा बयान- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘देश की सीमा की सुरक्षा बहादुर जवानों के हाथों में रहती है. ये इतना संवेदनशील मुद्दा है देश की सुरक्षा का और सेना से जुड़े हमारे अग्निवीर के जवानों को लेकर देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उस संबंध में कहना चाहता हूं कि जब भी आपका आदेश होगा इस सदन में अग्निवीर को लेकर बयान देने को तैयार हूं.’
‘कंपनसेशन नहीं, इंश्योरेंस दिया है’
राजनाथ सिंह के बयान के बाद राहुल गांधी तुरंत खड़े हो गए. राहुल ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने पहले भी कहा था कि शहीद अग्निवीर परिवारों को कंपनसेशन दिया गया है. उन्होंने सदन में कहा कि एक करोड़ रुपया कंपनसेशन दिया गया है मगर वो गलत था. उस शहीद परिवार को इंश्योरेंस दिया गया था, कंपनसेशन नहीं दिया गया था. कंपनसेशन की सच्चाई को कोई भी नकार नहीं सकता.’
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अग्निवीर योजना के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी ने देशभर में अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाया था. राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को उस दौरान ये कहते हुए भी सुना गया था कि वो केंद्र में आकर इस योजना को वापस लेने का काम करेंगे.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.