spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRahul Gandhi Said Tribals Made India And BJP Wants To Let Them...

Rahul Gandhi Said Tribals Made India And BJP Wants To Let Them Live In Forests


Rahul Gandhi in Mangarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार (9 अगस्त) को बांसवाड़ा स्थित आदिवासियों की आस्था के सबसे बड़े धाम माने जाने वाले मानगढ़ (Mangarh Dham) में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आदिवासी समाज का दिल से सम्मान करते हैं. आदिवासियों ने ही हिंदुस्तान को बनाने का काम किया.

राहुल गांधी ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वह छोटे थे को उनकी दादी इंदिरा गंधी ने उन्हें एक किताब दी थी, किताब का नाम था- ‘तेंदु एक आदिवासी बच्चा’ था. यह किताब एक बच्चे के बारे में थी जो जंगल में अपना जीवन जीता था. दादी किताब का पन्ना पलटतीं और मैं पढ़ता जाता. 

राहुल ने आगे कहा, “एक दिन किताब पढ़ते-पढ़ते मैंने दादी से पूछा कि ये आदिवासी शब्द का मतलब क्या है. दादी ने कहा कि ये हिंदुस्तान के पहले निवासी हैं, जिसको आज हम आदिवासी कहते हैं. रिश्ते कैसे होने चाहिए ये आदिवासियों से सीखना चाहिए.”

राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना

राहुल गांधी ने कहा, “सालों पहले आदिवासी पूरे हिंदुस्तान में रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनको धकेला गया. हम चाहते हैं कि आप जो भी करें, बस आप सफलता प्राप्त करें. हम चाहते हैं आपको मौका मिलना चाहिए. दूसरे कहते हैं कि आप हिंदुस्तान के पहले निवासी नहीं हैं. आप जंगल में रहते हो. ये आपका अपमान है. ये पूरे देश का अपमान है.”

राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वो चाहते हैं आप जंगल से बाहर न निकलो. आपके बच्चे न पढ़ें. आप इस देश के मालिक हो. आपको आपका हक मिलना चाहिए. आपके हाथों से हक छीनकर आडानी को पकड़ा दिए जाते हैं. जब हमने आपको बिल दिया तो बीजेपी ने उसे रद्द कर दिया. उनका एक ही मकसद है कि आप जंगलों में रहो.”

ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले, ‘पीएम मोदी ने सुबह के साढ़े 4 बजे फोन किया और…’, सीएम को नहीं हटाने पर भी दिया बयान

RELATED ARTICLES

Most Popular