spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRahul Gandhi Said Sharad Pawar Is Not Prime Minister Over Adani Group...

Rahul Gandhi Said Sharad Pawar Is Not Prime Minister Over Adani Group Issue Slams PM Modi


Rahul Gandhi On Sharad Pawar: अडाणी ग्रुप के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार की उद्योगपति गौतम अडाणी की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि वो (शरद पवार) प्रधानमंत्री नहीं है. 

राहुल गांधी से पूछा गया कि जहां विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अडाणी ग्रुप के मामले एकसाथ हैं तो शरद पवार क्यों नहीं है? ऐसे में क्या आप उनसे सवाल करते हैं? इसपर राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने उनसे (पवार) सवाल नहीं पूछा. शरद पवार भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं, शरद पवार अडाणी की रक्षा नहीं कर रहे हैं, पीएम मोदी कर रहे हैं और इसीलिए मैं यह सवाल मोदी से पूछता हूं, न कि शरद पवार से. वो (शरद पवार) देश के पीएम होते तो मैं उनसे सवाल करता.”

शरद पवार ने क्या कहा था?
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सदन में अडाणी ग्रुप के मामले की जांच जेपीसी कराने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा था कि जेपीसी जांच कराने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि इसमें सरकार के ज्यादा लोग होते हैं. उन्होंने गौतम अडाणी से मुलाकात भी की थी. 

बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, डीएमके, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई दल हैं. ये लोग बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एकजुट हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Modi Cupboard Choice: महंगाई भत्ता, रबी फसल पर MSP और रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस…मोदी कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले



RELATED ARTICLES

Most Popular