Rahul Gandhi Norway Go to: नॉर्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय में एक संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गुट भारत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भारत के संस्थानों पर कब्जा नहीं करने देगा और लोकतंत्र की हत्या को भी बर्दाश्त नहीं करेगा. दरअसल इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी नॉर्वे गए थे उसी दौरान की एक क्लिप कांग्रेस ने शेयर की.
क्लिप के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, “उस गठबंधन में हर एक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, इस बात पर सहमत है कि हम भारतीय लोकतंत्र की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दूसरा, हर एक व्यक्ति का विचार है कि हम आरएसएस को हमारे संस्थागत ढांचे पर कब्जा नहीं करने देंगे.” राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि भारत में 2-3 बिजनेस घरानों का एकाधिकार है और पिछले नौ सालों में 200 मिलियन से अधिक लोग गरीबी में चले गए हैं.
‘दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक विकास में शामिल नहीं’
राहुल ने कहा, “तीसरी बात, हम सभी सहमत हैं कि सरकार को स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पर अधिक खर्च करना चाहिए और इसमें खुद को शामिल करना चाहिए.” उन्होंने ये भी कहा कि दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक के कुछ समूह हैं जो भारत की विकास कहानी में शामिल नहीं हैं.
India’s democracy is underneath extreme assault however India can also be defending it. When that defence stops, if ever, then I am going to say India will not be a democracy anymore. Nevertheless, there are nonetheless so many people who find themselves combating the assault on our democratic construction.
The combat will not be over and… pic.twitter.com/fDUYBJBG74
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
राहुल ने माना इंडिया गठबंधन में मतभेद
इसके अलावा राहुल गांधी ने माना है कि महागठबंधन इंडिया में कई राज्यों में मतभेद हैं. केरल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वामपंथियों के साथ पूरी लड़ाई है, लेकिन लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दक्षिणी राज्य में बीजेपी कभी भी सत्ता में न रहे. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर थोड़ी मुश्किलें हैं. उन्होंने कहा, “बंगाल में से बिल्कुल साफ है कि बीजेपी के खिलाफ खड़ा होना फायदेमंद होगा. क्या हम इसे हासिल कर सकते हैं? शायद… मैं अभी आपको बता नहीं सकता.”
ये भी पढ़ें: नई संसद में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी बोले, ‘शानदार इमारत है, लेकिन अच्छा होता…’
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.