spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRahul Gandhi On India Or Bharat And Hindustan Issue

Rahul Gandhi On India Or Bharat And Hindustan Issue


India or Bharat Issue: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारत, इंडिया या हिंदुस्तान…, सबका मतलब मोहब्बत है. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब जी 20 से संबंधित डिनर के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के तौर पर संबोधित किए जाने को लेकर राजनीतिक विवाद हो रहा है. 

विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार देश के दोनों नामों ‘इंडिया’ और ‘भारत’ में से ‘इंडिया’ को बदलना चाहती है. राहुल गांधी ने ‘यूट्यूब’ पर अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ भारत, इंडिया या हिंदुस्तान…, सबका मतलब मोहब्बत, इरादा सबसे ऊंची उड़ान.’’

विपक्षी नेताओं का कहना है कि हमारे गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलांयस (इंडिया) की वजह से मोदी सरकार डर गई है और वह नाम बदल रही है. साथ ही कई नेताओं ने कहा है कि इंडिया और भारत दोनों ही नामों का इस्तेमाल होता आया है. संविधान में भी दोनों नाम का जिक्र है, ऐसे में अचानक नाम बदलने की क्या जरूरत है.

ममता बनर्जी का बयान

ममता बनर्जी ने मंगलवार (5 सितंबर) को कहा, ‘‘मैंने सुना है कि इंडिया का नाम बदला जा रहा है. माननीय राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए जी20 के निमंत्रण पत्र पर भारत लिखा हुआ है. अंग्रेजी में हम इंडिया कहते हैं इंडियन कांस्टिट्यूशन कहते हैं, जबकि हिंदी में हम इसे ‘भारत का संविधान’ कहते हैं. हम सभी भारत कहते हैं, इसमें नया क्या है? दुनिया हमें इंडिया के नाम से जानती है. अचानक क्या हो गया कि देश के नाम को बदलने की जरूरत पड़ गयी?”

भारत जोड़ो यात्रा

एक साल पहले सात सितंबर को ही कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा शुरू हुई थी. इसमें राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की थी और इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी. यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी. यह यात्रा 145 दिन चली थी.

India or Bharat Issue: पीएम मोदी ने भारत और इंडिया को लेकर मंत्रियों को दी हिदायत, सनातन धर्म पर बोले- उचित जवाब दें

RELATED ARTICLES

Most Popular