spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaRahul Gandhi On Caste Census Promises In Congress Working Committee Meet In...

Rahul Gandhi On Caste Census Promises In Congress Working Committee Meet In Rajasthan MP Telangana


Congress Working Committee Meet: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार (9 सितंबर) को बैठक हुई. इसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीटिग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दवाब बनाएंगे. 

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल ज्यादातर दल जातिगत गणना के साथ हैं. दरअसल बिहार में जातिगत सर्वे के बाद से कांग्रेस औऱ राहुल गांधी कह रहे हैं कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसका उतना हक. 

पीएम मोदी का किया जिक्र 
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं. वहीं बीजेपी का दस में से सिर्फ एक ही सीएम ओबीसी समाज से हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी के लिए काम नहीं करते बल्कि ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं. 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular