The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaRahul Gandhi Has Been Disturbed Manipur Violence Said It Is Result Of...

Rahul Gandhi Has Been Disturbed Manipur Violence Said It Is Result Of Hatred Politics


Rahul Gandhi Wayanad Go to: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने संघर्ष ग्रस्त मणिपुर में जो कुछ देखा, उससे वह पिछले कुछ महीनों से थोड़ा परेशान हैं. इसे तुरंत रोकने की जरूरत है. उन्होंने केरल के कोझिकोड में दिव्यांगता प्रबंधन केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में यह बात कही. 

राहुल ने कहा, “यह ऐसा था जैसे एक व्यक्ति को दो टुकड़ों में तोड़ दिया गया हो… जैसे किसी ने संघ के पूरे राज्य को फाड़ दिया हो. मेरे लिए, यह एक सबक था कि जब आप किसी राज्य में विभाजन, घृणा और क्रोध की राजनीति करते हैं तो क्या होता है… यह (मणिपुर हिंसा) एक विशेष प्रकार की राजनीति का नतीजा है.” 

मणिपुर पर केंद्र की आलोचना
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) मणिपुर में तीन महीने पहले शुरू हुई जातीय हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहा है. हाल ही में खत्म हुए संसद के मानसून सत्र में भी इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. इतना ही नहीं, इस मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तक पेश किया था.

बीजेपी पर तीखा हमला
इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में इसी तरह का भाषण दिया था. उस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परिवारों को बांटने का आरोप लगाया था और कहा था कि सरकार ने मणिपुर में भी ऐसा ही किया.

उन्होंने शनिवार को कहा, “भारत एक परिवार है, जिसे वे विभाजित करना चाहते हैं. मणिपुर एक ऐसा परिवार है, जिसे वे नष्ट करना चाहते थे. भाजपा की नीतियों ने हजारों परिवारों को नष्ट कर दिया है. वे लोगों के बीच संबंधों को बर्बाद कर रहे हैं. हम लोगों को एक साथ लाते हैं, परिवारों का निर्माण करते हैं.”

केरल के दौरे पर कांग्रेस नेता
बता दें कि केरल की दो दिवसीय यात्रा पर आए राहुल रविवार की रात दिल्ली लौटेंगे. सांसद के रूप में अपनी सदस्यता बहाल होने के बाद वह पहली बार केरल के दौरे पर आए.

यह भी पढ़ें-  Rahul Gandhi Rally: ‘वे आपको वनवासी कहते हैं’, राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, आदिवासी अधिकारों की वकालत की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Který muž je pánem psa: úžasně zábavná pětivteřinová hádanka Tajenka není snadná: najít lízátko mezi Stáhnout titul Holuby vidí každý, ale hrdého racka musíte