Rahul Gandhi in Assam: कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर पहुंचे हैं. इसे लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और असम पुलिस के बीच झड़प हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी है. इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम डीजीपी से कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. पुलिस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने से रोक भी रही है.
एफआईआर को लेकर राहुल गांधी ने कहा, असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है. इस तरह सीएम और अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. ये डराने की कोशिश हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. लोग बोल रहे हैं कि जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते? हिमंत देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं. यहां काफी बेरोजगारी है.