कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस के अगले अध्यक्ष पद के लिए आए उम्मीदवारों का हाल ही में इंटरव्यू लिया. इस दौरान राहुल गांधी ने उम्मीदवारों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने के कांग्रेस के फैसले से लेकर जाति जनगणना तक के सवाल जवाब किए.
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने इस हफ्ते दो बैचों में कांग्रेस के सरगुजा लोकसभा उम्मीदवार शशि सिंह से लेकर हरियाणा युवा कांग्रेस प्रमुख दिव्यांशु बुद्धिराजा, राजस्थान विधायक अभिमन्यु पूनिया से लेकर बिहार युवा कांग्रेस प्रमुख शिव प्रकाश गरीब दास तक 31 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया.
उम्मीदवार जब सोमवार और मंगलवार को इंटरव्यू के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राहुल गांधी खुद उनकी प्रोफाइल को टटोलते नजर आ रहे हैं. अपनी प्रोफाइल में उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत और संगठनात्मक कामों का जिक्र किया.
राहुल गांधी ने उम्मीदवारों से पूछे कौन से सवाल?
कांग्रेस के इंटरव्यू पैनल में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, यूथ कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी मौजूद थे. द प्रिंट को नाम न छापने की शर्त पर एक उम्मीदवार ने बताया कि राहुल गांधी ने जो प्रश्न पूछे, उनमें एक कांग्रेस द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने को लेकर भी था. उम्मीदवार ने बताया, ”राहुल ने पार्टी के इस फैसले पर हमारी राय मांगी और कहा कि इस फैसले को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.”
दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कांग्रेस को भी इसका निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए इसमें न जाने का फैसला किया था. इस फैसले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने खुद कई रैलियों में कांग्रेस को एंटी हिंदू करार दिया था.
‘महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक’, उज्जैन और सिद्धार्थनगर की घटना पर बोले राहुल गांधी