The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaRaghav Chadha Suspended: AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, सिग्नेचर विवाद...

Raghav Chadha Suspended: AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, सिग्नेचर विवाद मामले में गिरी गाज


Parliament Monsoon Session 2023: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित कर दिए गए हैं. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. सदन में उनके आचरण को बेहद नंदनीय आचरण में से एक बताया गया.

राघव के खिलाफ decision पेश हो रहा है. राघव चड्ढा का आचरण बेहद नंदनीय बताया गया है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है जिस तरह से बिना सदस्य की जानकारी के उनका नाम लिस्ट में डाल दिया गया है, वह बहुत ही गलत बात है. 

संजय सिंह-राघव चड्ढा का व्यवहार बेहद निंदनीय
पीयूष गोयल ने आगे कहा कि बाद में राघव चड्ढा ने बाहर जाकर कहा की उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह इस मामले पर ट्वीट भी करते रहे. जब तक विशेषधिकार हनन की रिपोर्ट नहीं आती तब तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहेगा. 

संजय सिंह ने भी जिस तरह से आचरण किया वो भी बेहद निंदनीय है. वो निलंबन के बाद भी सदन में बैठे रहे. इसकी वजह से सदन की कार्रवाई भी स्थगित करनी पड़ी. ये चेयर का अपमान है. संजय सिंह अब तक 56 बार वेल में आ चुके हैं जो दिखाता है की वो सदन की कार्रवाई बाधित करना चाहते हैं. संजय सिंह राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Který muž je pánem psa: úžasně zábavná pětivteřinová hádanka Tajenka není snadná: najít lízátko mezi Stáhnout titul Holuby vidí každý, ale hrdého racka musíte