The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaPriyanka Gandhi Targated Jyotiraditya Scindia In Mp Election 2023 Ot Habit Of...

Priyanka Gandhi Targated Jyotiraditya Scindia In Mp Election 2023 Ot Habit Of Speaking Maharaj


Priyanka Gandhi on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी धुआंधार कैंपेन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार (15 नवंबर) को दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया.

सिंधिया पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा, ”इनके सारे नेता बड़े विचित्र टाइप के नेता हैं. पहले तो हमारे सिंधिया जी…जानते हैं…मैंने उनके साथ यूपी में काम किया. क्या है कि कद भी थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह…जब हम यूपी में काम कर रहे थे, तो यूपी वाले हैं तो शिकायत, गुस्सा और नाराजगी सब निकाल देते हैं.”

महाराज बोलने की आदत नहीं- प्रियंका गांधी

उन्होंने आगे कहा, ”…महाराज बोलने की आदत नहीं है. लेकिन उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था कहता था कि दीदी महाराज महाराज कहना पड़ता है. हमारे मुंह से नहीं निकलता है तो काम ही नहीं होता है.  वैसे अपने परिवार की परंपरा उन्होंने अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुत से लोगों ने किया है. लेकिन ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. आपके पीठ पर छुरा घोंपा है. बनी बनाई सरकार को गिरा दिया. आपने सरकार बनाई थी.”

सिंधिया ने की बगावत

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई विधायकों के साथ कांग्रेस में बगावत कर दी थी और सभी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई. कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव में खूब उठा रही है.

ये भी पढ़ें: Unique: ‘एमपी में BJP की चोरी की सरकार’, abp न्यूज़ से बोले मल्लिकार्जुन खरगे, इंडिया गठबंधन पर भी दिया अहम बयान



RELATED ARTICLES

Most Popular