Priyanka Gandhi On BJP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दशानन के रूप में दर्शाते हुए उन्हें नए युग का रावण करार देने को लेकर गुरुवार (5 अक्टूबर) को बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से कई सवाल किए.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ”सर्वश्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है?”
उन्होंने कहा कि ज्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की कसम खायी थी. क्या वादों की तरह कसमें भी भूल गये? दरअसल बीजेपी ने एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुये लिखा, ‘‘नए युग का रावण यहां है. वह बुरा है, धर्म विरोधी, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है.’’
सर्वश्री @narendramodi जी एवं श्री @JPNadda जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं?
आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है ?
ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2023
कांग्रेस ने क्या कहा?
बीजेपी पोस्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘बीजेपी के आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते थे.’’
The brand new age Ravan is right here. He’s Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His purpose is to destroy Bharat. pic.twitter.com/AwDKxJpDHB
— BJP (@BJP4India) October 5, 2023
मामला क्या है?
बीजेपी के ग्राफिक्स के माध्यम से फिल्म के पोस्टर की तरह तैयार इस तस्वीर के पर लिखा गया है भारत खतरे में है. साथ ही राहुल गांधी की तस्वीर पर रावण. तस्वीर के नीचे के हिस्से में ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन (कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्मित) और ‘जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित’ लिखा गया है.
ये भी पढ़ें- Abhishek Banerjee: ‘राज्यपाल जब तक 2 सवालों का जवाब नहीं देते यहीं बैठे रहेंगे…’ , कोलकाता में राजभवन के सामने अभिषेक बनर्जी का धरना