The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaPriyanka Gandhi Condemns Israeli Violence against Palestine civilians calls for Global Justice...

Priyanka Gandhi Condemns Israeli Violence against Palestine civilians calls for Global Justice Congress | Israel Palestine Conflict: प्रियंका गांधी का इज़राइल पर हमला, इजराइल सरकार के क्रूर कृत्यों की निंदा करते हुए कहा


Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इजराइल सरकार की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इजराइल सरकार के हाथों 400 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या, जिनमें 130 बच्चे भी शामिल थे को मानवता के खिलाफ अपराध बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि इजराइल सरकार के क्रूर कृत्यों से ये जाहिर होता है कि उनके लिए मानवता का कोई मूल्य नहीं है.

प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि चाहे पश्चिमी शक्तियां इजराइल के इन कृत्यों को स्वीकार करें या नहीं, लेकिन दुनिया के सभी नागरिक, जिनमें बहुत से इजराइली भी शामिल हैं, इन अपराधों को देख रहे हैं. उनका मानना है कि इजराइल सरकार के इन क्रूर कृत्यों से उनकी कमजोरियों और सच को छिपाने की कोशिश साफ दिखती है. प्रियंका ने इजराइल की सरकार को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि उनका ये व्यवहार और ज्यादा क्रूरता को उजागर करता है.

फिलिस्तीनी जनता की बहादुरी की सराहना

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि इस संघर्ष में फिलिस्तीनी जनता की बहादुरी की भी सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों ने काफी दुख और तकलीफें सही हैं, लेकिन उनके जज्बे और संघर्ष की भावना अनवरत बनी हुई है. प्रियंका ने अंत में ‘सत्यमेव जयते’ का जिक्र करते हुए इस संघर्ष की सच्चाई को सामने लाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



RELATED ARTICLES

Most Popular