President Of Bharat Row: जी-20 के डिनर निमंत्रण पत्र पर राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा कांग्रेस,. आम आदमी पार्टी (AAP) और आरजेडी सहित कई दलों ने तंज कसते हुए कहा कि वो अलायंस का नाम भारत कर सकती है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ‘इंडिया’ गठबंधन का अपना नाम बदलकर भारत कर ले तो क्या वे भारत का नाम भी बदल देंगे? वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो गठबंधन का नाम भारत कर लेंगे तो शायद केंद्र सरकार नाम बदलने का खेल बंद कर देगी.
शशि थरूर क्या बोले?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि विपक्षी गठबधन अगर खुद को ‘एलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पान्सबल एडवांसमेंट फॉर टुमॉरो’ (भारत) कहने लगे तो शायद सत्तारूढ़ पक्ष ‘नाम बदलने का घटिया खेल’ बंद कर दे.
थरूर ने मंगलवार (5 सितंबर) को भी कहा था कि भारत को ‘भारत’ कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार इतनी मूर्ख नहीं होगी कि इंडिया नाम को पूरी तरह से खत्म कर दे.
आप ने क्या कहा?
केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि हमने ‘इंडिया’ नाम से गठबंधन बनाया है…देश 140 करोड़ लोगों का है, ना कि किसी एक पार्टी का। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन अपना नाम बदलकर ‘भारत’ कर लेता है, तो क्या वे भारत नाम भी बदल देंगे?’’
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”हम अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम बदलकर भारत करने पर विचार कर सकते हैं. बीजेपी को अब देश के लिए कोई नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए.”
आरजेडी क्या बोली?
आरजेडी सांसद मनोझ झा ने कहा कि शायद हम आने वाले दिनों में गठबंधन ‘इंडिया’ का नाम बदलकर भारत कर दें. उन्होंने कहा, ”हमें नहीं पता था कि बीजेपी इतनी बेचैन हो जाएगी. अभी तो ‘इंडिया’ गठबंधन बने कुछ ही सप्ताह हुए हैं और आप ‘रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ को ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ में बदलने के लिए प्रस्ताव ला रहे हैं. ”
उमर अब्दुल्ला क्या बोले?
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन से दिक्कत है तो हम अपना नाम बदल लेते हैं.
ये भी पढ़ें- वन नेशन, वन इलेक्शन: अमित शाह की पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक, कानून मंत्री भी रहे मौजूद

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.