spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPrashant Kishor On Nitish Kumar BJP PM Modi Amit Shah Bihar Lok...

Prashant Kishor On Nitish Kumar BJP PM Modi Amit Shah Bihar Lok Sabha Election 2024


Lok Sabha Election 2024: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दावा किया कि जेडीए अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए में वापस इस कारण लाया गया है क्योंकि बीजेपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’  को झटका देना चाहता था. 

प्रशांत किशोर ने कहा, ”बीजेपी की कार्यशेली यह नहीं है कि वो ओवर कॉन्फिडेंस हो जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह या फिर बीजेपी के नेतृत्व की कार्यशैली यह नहीं है कि जीतने वाले हैं तो बैठ जाओ. बिहार में देख लीजिए नीतीश कुमार को लेकर आए. बीजेपी के समर्थक से निजी तौर पर सवाल करिए तो वो कहेंगे कि इसका नुकसान है. फिर महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण को लेकर को लेकर आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा के नजरिए से देखेंगे तो नीतीश कुमार को लाना तो बीजेपी को नुकसान है. इसके बाद भी नीतीश कुमार को इस कारण लेकर आए क्योंकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को झटका देना है. दरअसल, हाल ही में नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को झटका देते हुए एनडीए में वापसी कर ली और फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 

प्रशांत किशोर ने क्या कहा? 
प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य के चुनाव को सीधा लोकसभा चुनाव से जोड़ना गलत है. साल 2018 में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी चुनाव हार गई, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. 

उन्होंने आगे कहा कि  कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद बड़ा अवसर जरूर था, लेकिन आपने (कांग्रेस) प्रयास नहीं किया. आप चुपचाप बैठ गए. आठ महीने में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की छह से सात बैठक की. ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सबसे गलत समय है. 

ये भी पढ़ें- 21वीं सदी के भारत ने छोटा सोचना छोड़ दिया, दुनिया भी साथ चलने में देख रही फायदा- बोले PM नरेंद्र मोदी

RELATED ARTICLES

Most Popular