spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPraful Patel Claims NCP Leaders Want To Joining Hands With BJP In...

Praful Patel Claims NCP Leaders Want To Joining Hands With BJP In 2022 Signed Letter Handover To Sharad Pawar ANN


Praful Patel On NCP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार (Ajit Pawar) खेमे के राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को दावा किया कि वर्तमान में शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ जुड़े नेताओं ने पिछले साल जून में एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें पार्टी संस्थापक को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिलाने के लिए कहा गया था. 

राज्यसभा सांसद पटेल ने कहा, “जो लोग वर्तमान में शरद पवार के साथ हैं, उन्होंने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उनसे 2022 में बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का अनुरोध किया गया था. जब शिंदे सूरत में थे और बाद में गुवाहाटी में थे, तो तत्कालीन महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के करीब 15 मंत्रियों समेत एनसीपी के सभी 51 विधायकों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर कर शरद पवार से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और बीजेपी से हाथ मिलाने का अनुरोध किया था.”

‘2022 की घटना के बारे में कोई बात नहीं करता’
‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में पटेल ने कहा, “हमें उस समय लगा था कि (भाजपा नेता और वर्तमान उपमुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे. आश्चर्य की बात है कि कोई भी 2022 की घटना के बारे में बात नहीं करता है.”

पत्र पर शरद पवार के रुख से संबंधित एक सवाल पर पटेल ने कहा, “अगर सवाल यह है कि क्या हमें बीजेपी से बात करने की अनुमति दी गई थी, तो इसका जवाब हां है. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शरद पवार को फोन किया. उन्होंने (पाटिल) कहा कि हम अमित शाह से मिलने जा रहे हैं.”

‘शरद पवार ने मीडिया से बचने सुझाव दिया था’
पटेल ने दावा किया कि शरद पवार ने पाटिल को मीडिया से बचने के प्रति आगाह किया और सुझाव दिया कि वह (पाटिल) केंद्रीय गृह मंत्री से सावधानी से मिलें. पटेल ने दावा किया, “दो-तीन दिन बीत गए और शिंदे ने (बीजेपी के समर्थन से पिछले साल जून के अंत में) मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.”

एनसीपी में पड़ी फूट
शिंदे के नेतृत्व में विधायकों की बगावत के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की एमवीए सरकार गिर गई थी. इसके बाद इस साल दो जुलाई को अजित पवार और 8 विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी में फूट पड़ गई थी. 

 यह भी पढ़ें: Maharashtra: ‘असली’ NCP पर EC की सुनवाई से पहले शरद पवार बोले- ‘यदि चुनाव चिह्न बदल भी जाता है तो…’

RELATED ARTICLES

Most Popular