News oi-Kushmita Rana |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:55 [IST]
Ameesha
Patel
Cheating
Case:
रांची
की
सिविल
कोर्ट
ने
फिल्म
अभिनेत्री
अमीषा
पटेल
पर
500
रुपए
का
जुर्माना
लगाया
है।
अमीषा
के
खिलाफ
चेक
बाउंस
और
धोखाधड़ी
के
मामले
में
सुनवाई
के
दौरान
जिरह
के
लिए
बुधवार
की
तारीख
तय
थी।
केस
दर्ज
कराने
वाले
अजय
सिंह
की
ओर
से
अदालत
में
एक
गवाह
पेश
किया
गया।
अदालत
ने
अमीषा
पटेल
के
अधिवक्ता
को
गवाह
का
क्रॉस
एग्जामिनेशन
और
जिरह
करने
को
कहा,
लेकिन
उनकी
ओर
से
इसके
लिए
समय
की
मांग
की
गई।
इसके
बाद
अदालत
ने
उन
पर
जुर्माना
लगाते
हुए
सुनवाई
की
अगली
तारीख
7
अगस्त
मुकर्रर
की
है।
उल्लेखनीय
है
कि
रांची
की
अदालत
में
चल
रहे
इस
केस
में
फिल्म
अभिनेत्री
अमीषा
पटेल
ने
पिछले
17
जून
को
रांची
सिविल
कोर्ट
के
सिविल
जज
सीनियर
डिवीजन
डीएन
शुक्ला
की
अदालत
में
सरेंडर
किया
था।
सरेंडर
के
बाद
अदालत
ने
उन्हें
10,000
रुपये
के
दो
बेल
बांड
पर
जमानत
दे
दी
थी।
अमीषा
के
खिलाफ
अरगोड़ा
निवासी
अजय
कुमार
सिंह
ने
17
नवंबर
2018
को
सीजेएम
कोर्ट
में
मामला
दर्ज
कराया
था।
उन्होंने
आरोप
लगाया
था
कि
म्यूजिक
मेकिंग
के
नाम
पर
अमीषा
पटेल
ने
अजय
कुमार
सिंह
से
ढाई
करोड़
रुपये
लिए
लेकिन
उन्होंने
इस
दिशा
में
कोई
कदम
नहीं
उठाया।
बाद
में
फिल्म
मेकिंग
के
लिए
भी
अमीषा
ने
ढाई
करोड़
लिए।
दोनों
पक्षों
में
हुए
एकरारनामे
के
अनुसार
जब
फिल्म
2018
में
रिलीज
नहीं
हुई
तो
अजय
सिंह
ने
पैसे
वापस
मांगे।
बाद
में
बहुत
टालमटोल
के
बाद
अमीषा
ने
ढाई
करोड़
और
पचास
लाख
के
दो
चेक
दिए,
जो
बाउंस
हो
गये।
इसके
बाद
अजय
सिंह
ने
अमीषा
पटेल
पर
मुकदमा
किया
था।
Gadar
जैसी
ब्लॉकबस्टर
के
बाद
भी
क्यों
फ्लॉप
हो
गया
अमीषा
पटेल
का
करियर?
खुद
एक्ट्रेस
ने
शेयर
किया
दुख
Gadar:
सनी
देओल
और
अमीषा
पटेल
नहीं,
ये
दोनों
स्टार
थे
‘गदर’
की
रियल
च्वॉइस,
पहली
बार
बनती
जोड़ी,
लेकिन..
अमीषा
पटेल
और
बॉबी
देओल
को
एक-दूसरे
के
करीब
देखकर
भड़के
लोग,
कहा-
“तेरी
भाभी
है
यार…”
Gadar
2-
सनी
देओल
की
बहू
Simrat
Kaur
के
‘बी
ग्रेड’
सीन
वायरल?
मचा
बवाल
तो
अमीषा
पटेल
ने
दिया
जवाब!
Ameesha
Patel
ने
किया
खुलासा,
दूसरी
एक्ट्रेसस
ने
नाक
के
नीचे
से
छीन
लीं
फिल्में,
बोलीं-
“मैं
आउटसाइडर
थी..”
अमीषा
पटेल
ने
होमोसेक्सुएलिटी
वाले
बयान
पर
भड़कीं
उर्फी
जावेद,
लगा
दी
एक्ट्रेस
की
क्लास
अमीषा
पटेल
के
आरोपो
पर
गदर
2
के
निर्देशक
अनिल
शर्मा
ने
दी
प्रतिक्रिया,
एक्ट्रेस
को
सुनाई
खरी-खोटी
अमीषा
पटेल
ने
आमिर
खान
की
फिल्म
को
लेकर
किया
खुलासा,
बोलीं-
‘बाद
में
रानी
मुखर्जी
का
बढ़ाया
रोल
और..’
Ameesha
Patel
ने
विक्रम
भट्ट
के
साथ
अपने
अफेयर
पर
सालों
बाद
तोड़ी
चुप्पी,
बोलीं-
“12-13
सालों
तक
मुझे..”
बिपाशा
बासु
के
कूल्हों
को
लेकर
अमीषा
पटेल
ने
कही
थी
इतनी
गंदी
बात?
मिला
था
मुंहतोड़
जवाब-
Video
Gadar
2
के
डायरेक्टर
अनिल
शर्मा
को
लेकर
अमीषा
पटेल
का
चौंकाने
वाला
बयान,
खुलेआम
लगाए
गंभीर
आरोप
Gadar
2:
अमीषा
पटेल
ने
गदर
2
से
बड़ा
स्पॉइलर
कर
दिया
लीक,
गुस्से
में
बोले
फैंस-
‘क्लाईमैक्स
भी
बता
दो’
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Post surrender Ranchi court imposes Rs 500 fine on Bollywood star Ameesha Patel.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:55 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.