Gossips oi-Kushmita Rana |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 20:22 [IST]
Pooja
Batra
Latest
Photos:
बॉलीवुड
अभिनेत्री
पूजा
बत्रा
जो
कि
ता
उम्र
अपनी
बोल्डनेस
को
लेकर
छाई
रही
उन्होंने
नवाब
शाह
के
साथ
दूसरी
शादी
के
बाद
ग्लैमर
की
दुनिया
से
जरा
दूरियां
सी
बना
ली
थीं।
वहीं
अब
एक
बार
फिर
पूजा
बत्रा
का
बोल्ड
और
बेबाक
अंदाज
देखने
को
मिला
है
जो
कि
फैंस
को
दिलों
में
आग
लगा
रहा
है।
पूजा
बत्रा
के
इस
लेटेस्ट
लुक
की
बात
करें
तो
ये
हसीना
इस
दौरान
ब्रालैस
लुक
में
बेहद
बोल्ड
अंदाज
में
दिखाई
दे
रही
हैं।
इसके
साथ
ही
पूजा
ने
अपनी
खूबसूरत
सी
ड्रेस
को
सामने
से
खुला
रहा
है
और
हसीना
इस
डेयरिंग
लुक
को
काफी
बिंदास
अंदाज
में
फ्लॉन्ट
करती
दिखाई
दे
रही
हैं।
इसके
साथ
ही
पूजा
बत्रा
के
इस
फोटोशूट
के
वीडियो
में
आप
देख
सकते
हैं
कि
ये
हसीना
कभी
गार्डन
में
हाथ
उठाते
हुए
अपनी
टोन्ड
बॉडी
फ्लॉन्ट
कर
रही
है
तो
कभी
पूल
में
पानी
में
तैरती
और
बिंदास
अंदाज
में
अदाएं
दिखाती
नजर
आ
रही
है।
बता
दें
कि
पूजा
बत्रा
की
उम्र
46
साल
है।
हालांकि
उनका
ये
अंदाज
देखने
के
बाद
शायद
ही
कोई
उनकी
असली
उम्र
का
अंदाजा
सही
लगा
पाए।
पूजा
का
ये
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
काफी
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है
इसके
साथ
ही
नेटिजंस
उनके
इस
वीडियो
के
कमेंट
बॉक्स
में
उनकी
जमकर
तारीफें
कर
रहे
हैं।
पूजा
की
इस
फिटनेस
का
राज
योगा
है।
पूजा
ने
पिछले
साल
बिकिनी
पहनकर
योग
करते
हुए
कई
तस्वीरें
अपने
इंस्टाग्राम
पर
शेयर
कर
तारीफ
बटोरी
थी।
पूजा
के
इस
फोटो
पर
उनके
फैंसफैंस
सुपर
हॅाट,अमेजिंग,
और
बोल्ड
भी
लिख
रहे
हैं।
उनके
इस
वीडियो
को
अभी
र
ढेर
सारा
प्यार
बरसा
रहे
हैं।
पूजा
अपने
पति
नवाब
के
साथ
भी
कई
तस्वीरें
शेयर
की
हैं।
दोनों
ही
फिटनेस
को
पहली
प्राथमिकता
देते
हैं।
पूजा
बत्रा
की
इससे
पहले
सोनू
अहलूवालिया
से
शादी
की
थी।
दोनों
का
रिश्ता
साथ
निभा
नहीं
सका।
दोनों
ने
2011
में
अलग
होने
का
फैसला
किया।
ढलती
उम्र
में
पूल
में
भीगकर
इस
हसीना
ने
दिखाई
ऐसी
फिगर,
लोग
बोले-
मैडम
आपको
देखकर
हमारा…
शादी
के
लिए
छोड़ा
शानदार
बॉलीवुड
करियर,
तलाक
के
बाद
40
में
फिर
मिला
प्यार,
सुनील
शेट्टी
संग…
बीच
पर
धागे
वाली
आर-पार
दिखने
वाली
ड्रेस
में
नजर
आई
हसीना,
हुस्न
देख
बहके
लोग
और
कहा-
‘बस
एक
बार…’
कछुओं
के
साथ
ब्रा
पहने
मचल
रही
थी
हसीना,
लोग
बोले-
ध्यान
से,
कहीं
इधर
उधर
ना…
ब्रालेस
होकर
आदिवासियों
के
बीच
खड़ी
थी
हसीना,
तभी
बगल
में
खड़ा
शख्स
करने
लगा
ऐसी
हरकत..
सिर्फ
ब्रा
पहनकर
ये
46
साल
की
हसीना
निकली
घर
से
बाहर,
बदन
ढकने
के
लिए
सड़ी
गर्मी
में
लिया
ऊनी
जैकेट
का
सहारा
पति
से
तलाक
के
बाद
बॉयफ्रेंड
संग
लिव-इन
में
रहने
लगी
ये
हसीनाएं,
एक
ने
तो
शादी
से
पहले
चेक
की
ये
चीज
हसीना
ने
शादी
करने
के
लिए
बॉलीवुड
छोड़ा,
विदेश
जाकर
हुईं
शिफ्ट;
तलाक
लेकर
की
घर
वापसी
लेकिन…
46
की
उम्र
में
दूसरी
शादी
के
बाद
हसीना
पर
सवार
हुई
जवानी,
बिना
ब्रा
के
दिखा
दिया
सब
कुछ
Birthday
Special
:
टॉप
मॉडल
बनकर
बिखेरा
जलवा,
बॉलीवुड
में
पूजा
बत्रा
के
25
सालों
का
सफर
पूरा
45
साल
की
पूजा
बत्रा
ने
बिकिनी
Video
में
दिखाया
सेक्सी
फिगर,
बॉडी
ट्रांसफॉर्मेशन
देख
उड़ेंगे
होश
44
साल
की
पूजा
बत्रा
बन
गईं
बिकिनी
बेब,
पहली
बार
सेक्सी
योग
पोज
देख
दीवाने
फैंस,
बोला-सुपर
Hot
बेबी
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Pooja Batra at 46 seduces fans with her latest braless photo shoot Pooja Batra latest bold photos
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 20:22 [IST]
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.