PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर 2024) 74वां जन्मदिन है. मंगलवार को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. बधाई संदेशों का आभार जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कियाा. जिसमें उन्होंने कहा,’ लोगों से इतनी गर्मजोशी पाकर मैं गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं हर उस व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं, जिसने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि यह स्नेह मुझे लोगों के लिए और अधिक मेहनत करने की अपार शक्ति देता है. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह वह समय भी है जब हमारा तीसरा कार्यकाल 100 दिन पूरे कर रहा है. मुझे खुशी है कि पिछले 100 दिनों में कई जनहितैषी और विकास से जुड़े फैसले लिए गए हैं, जो विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को और मजबूती देंगे.
आज कई लोगों ने लिया समाज सेवा के प्रयासों में हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि आज कई लोगों ने समाज सेवा के प्रयासों में हिस्सा लिया है. मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं और इन प्रयासों के लिए अपनी सराहना व्यक्त करता हूं.
Humbled and honoured to receive so much warmth from people.
I thank each and every person who has conveyed birthday greetings to me. This affection gives me immense strength to keep working harder for the people.
This is also the time our third term completes 100 days. I am…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2024
PM मोदी ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की
जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तीसरी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मंगलवार (17 सितंबर) को राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओडिशा सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की भी शुरुआत की.
पीएमएवाई-जी के तहत 10 लाख लाभार्थियों को जारी हुई पहली किश्त
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए महिलाओं का सशक्तीकरण महत्वपूर्ण होगा. मोदी ने इस मौके पर 14 राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत करीब 10 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किश्त जारी की, आवास योजना के 26 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रमों में भी भाग लिया.
यह भी पढ़ेंः Atishi Marlena Delhi CM: ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूदा महिला CM बनीं आतिशी