spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Narendra Modi Will Be Busy For Three Days Before G20 Know...

PM Narendra Modi Will Be Busy For Three Days Before G20 Know His Schedule ANN


नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम (शेड्यूल) बेहद व्यस्त है. जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इससे तीन दिन पहले यानी बुधवार (6 सितंबर) को पीएम मोदी का दिन काफी व्यस्तता भरा है. पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्वाह्न में मंत्रिपरिषद की बैठक के साथ-साथ कैबिनेट बैठक में भी हिस्सा लिया. इंडोनेशिया के जकार्ता की अपनी यात्रा से पहले वह शाम 7:30 बजे तक लगातार बैठकें करेंगे.

पीएम भारतीय समयानुसार बुधवार रात 8 बजे जकार्ता के लिए उड़ान भरेंगे. वह गुरुवार (7 सितंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे जकार्ता पहुंचने वाली फ्लाइट में लगभग 7 घंटे बिताएंगे. वह गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे आसियान भारत शिखर सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे और शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 बजे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

बैठक के तुरंत बाद पीएम मोदी हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे और सुबह 11:45 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वह शाम को लगभग 6:45 बजे दिल्ली में उतरेंगे. शुक्रवार (8 सितंबर) को पीएम मोदी 3 देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक भी शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular