PM Narendra Modi in Nasik: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पूरा देश राममय होता दिख रहा है. मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी राम के रंग में डूबते नजर आ रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार (12 जनवरी) को अपने नासिक दौरे के दौरान कालाराम मंदिर पहुंचे और भगवान राम की पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री ने गोदावरी नदी किनारे स्थित रामकुंड में भी पूजा की. यही नहीं पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में बैठकर झाल बजाया और कीर्तन भी किया. धार्मिक कथाओं के मुताबिक 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता ने अपना अधिकांश समय इसी जगह पर बिताया था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi presents prayers at Shree Kalaram Mandir in Nashik, Maharashtra. pic.twitter.com/mADzM7rYpq
— ANI (@ANI) January 12, 2024
कहां है यह मंदिर?
कालाराम मंदिर महाराष्ट्र के नासिक पंचवटी में स्थित है. यह मंदिर काफी प्राचीन है. इसका निर्माण 1782 में कराया गया था. इसे बनाने में करीब 12 साल लगे थे. 245 फीट लंबे और 105 फीट चौड़े इस मंदिर की गिनती भगवान राम के सबसे सुंदर मंदिरों में होती है.
पंचवटी से जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं
इस मंदिर को लेकर कई तरह की धार्मिक और पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. कहा जाता है कि वनवास के दौरान जब भगवान राम यहां रुके थे तो ऋषि मुनियों ने उनसे राक्षसों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की थी. तब भगवान राम ने काला रूप धारण कर इस जगह को राक्षसों से मुक्त कर दिया था. यही वजह है कि यहां के कालाराम मंदिर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति काले पत्थर से बनी हुई हैं.
#WATCH | Nashik, Maharashtra: Addressing the Rashtriya Yuva Mahotsav at Tapovan Floor, Prime Minister Narendra Modi says, “Right now is a day of the youth energy of India. This day is devoted to the good man who stuffed India with new vitality within the days of slavery… I’m glad to… pic.twitter.com/8afflDoLwW
— ANI (@ANI) January 12, 2024
युवा महोत्सव का किया शुभारंभ
कालाराम मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तपोवन ग्राउंड पहुंचे और युवा महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार मंच पर मौजूद रहे. पीएम का मंच पर पारंपरिक मराठी बैंड से स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- आबादी के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग, जवाब न देने वाले राज्यों से सुप्रीम कोर्ट नाराज

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.