The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaPM Narendra Modi US Visit Second flight of illegal immigrant from America...

PM Narendra Modi US Visit Second flight of illegal immigrant from America will come india on 16 or 17 February


US Deport illegal Immigrants: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. इन सब के बीच अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अवैध भारतीयों को लेकर दूसरी फ्लाइट 16 या 17 फरवरी को भारत आएगी.

पहली खेप में 104 भारतीयों को भेजा गया

अमेरिकी की सत्ता में फिर से आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसके तहत 5 फरवरी 2025 की दोपहर को अमेरिकी सैन्य विमान C-17 के जरिए 104 भारतीय अप्रवासियों को वापस भारत भेजा गया था.  ये वे लोग थे, जो लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसे और पिछले कई सालों से वहां रह रहे थे. 

ट्रंप-मोदी की बैठक पर रहेगी नजर

पहली खेप में जिन लोगों को अमेरिका से भारत लाया गया उनमें से 30 पंजाब के, 33-33 हरियाणा और गुजरात के, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के और दो चंडीगढ़ से थे. ट्रंप की शुल्क नीति से दुनिया भर में मची हलचल के बीच पीएम मोदी की इस यात्रा की संभवत: यह प्राथमिकता होगी कि अमेरिका की ओर से भारत के खिलाफ की जा सकने वाली व्यापार संबंधी किसी भी कार्रवाई को रोका जा सके.

इस बैठक में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और इमिग्रेशन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगा था कि उसने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से भारत भेजा. पिछले सप्ताह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हो.

ये भी पढ़ें : India Energy Week 2025: हरित भविष्य की दिशा में बड़ी पहल, एक्शन मोड में सरकार का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Získejte ty nejlepší tipy a triky pro záhradu, kulinářství a užitečné články přímo na našem webu. Naučte se nové recepty, jak využít ingredience z vaší zahrady a zlepšete své dovednosti v kuchyni. Navštivte nás pravidelně a objevte nové informace, které vám pomohou v každodenním životě. Nehoda jeřábem vážně poškodila autobus v Praze Oteplení po chladném začátku týdne v Získejte nejlepší tipy a triky pro každodenní život, včetně kuchařství a užitečných článků o zahradničení na našem webu. Naučte se, jak dělat věci jednoduše a efektivně a objevte nové způsoby, jak využít svůj čas a zdroje. Buďte inspirativní a kreativní s našimi nápady pro vylepšení vašeho každodenního života.