spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Narendra Modi Reviews Progress On Schemes Based On His Independence Day...

PM Narendra Modi Reviews Progress On Schemes Based On His Independence Day Speech Lakhpati Didi SHG Anganwadi Ann


PM Modi Evaluate Assembly: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के आधार पर लागू की जाने वाली योजनाओं पर हुई प्रगति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. 

इस बैठक में महिलाओं पर विशेष फोकस के तहत 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने से लेकर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन के जरिए सशक्त बनाने तक की योजनाओं पर चर्चा की गई. जन औषधि दुकानों का दायरा तेजी से बढ़ाकर 10,000 से 25,000 करने की योजना पर भी काम चल रहा है.

लखपति दीदी योजना का लिया जायजा
पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने यानी एसएचजी या आंगनबाड़ियों से जुड़ी 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही थी. उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध विभिन्न आजीविका हस्तक्षेपों का जायजा लिया.

अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम ने 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि और संबंधित उद्देश्यों के लिए ड्रोन से लैस करने की बात कही थी. पीएम को इसे लागू करने की योजनाओं का सिंहावलोकन दिया गया, जिसमें महिला एसएचजी के प्रशिक्षण से लेकर गतिविधि की निगरानी तक शामिल है.

जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की रणनीति की समीक्षा
उन्होंने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि स्टोरों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी. पीएम ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कई घोषणाएं की थी, इस आधार पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए.

ये भी पढ़ें:

दानिश अली पर विवादित बयान मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी, क्या कुछ बोले?

RELATED ARTICLES

Most Popular