spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Narendra Modi National Youth Festival In Nashik Swami Vivekanand

PM Narendra Modi National Youth Festival In Nashik Swami Vivekanand


PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार (12 जनवरी) को एक रोड शो किया. उन्होंने रामकुंड और श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पीएम ने नासिक में स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है. ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. 

पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं. मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि यह महज संयोग नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की इस पवित्र, वीरभूमि, तपोभूमि, आध्यात्मिक और भक्ति भूमि का महान प्रभाव है कि भारत की महान विभूतियां यहां से निकली हैं. उन्होंने कहा कि पंचवटी की इस भूमि में प्रभु श्रीराम ने काफी वक्त बिताया है. मैं इस भूमि को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. 

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में करें साफ-सफाई: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से मंदिर की साफ-सफाई की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें और स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें. 

पीएम ने श्री अरबिंदो को भी किया याद

अपने संबोधन में पीएम ने स्वामी विवेकानंद के साथ-साथ श्री अरबिंदो को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है. श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है. श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.

‘मेरा युवा भारत संगठन’ से जुड़े 1.10 करोड़ लोग

पीएम मोदी ने बताया कि ‘मेरा युवा भारत संगठन’ से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है. उन्होंने कहा कि अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मोदी ही हो गए सबसे बड़े शंकराचार्य’, तंज कस राउत ने पूछा- हम मणिपुर के मंदिर जाएंगे, PM वहां माथा झुकाएंगे?

RELATED ARTICLES

Most Popular