Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (29 अक्टूबर) को अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी की मन की बात का ये 106वां एपिसोड रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण और दिवाली को लेकर बात की. हाल ही में मंदिर ट्रस्ट ने पीएम मोदी को जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भी दिया है, जिसे पीएम की तरफ से स्वीकार किया गया.
पीएम मोदी ने 105वें मन की बात एपिसोड में जब देश को संबोधित किया था, उस वक्त उन्होंने भारत के जरिए हासिल किए गए कीर्तिमानों पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह से भारत ने चांद पर जाकर अपना तिरंगा लहराया है. दरअसल, वह चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर बात कर रहे थे. चंद्रयान-3 मिशन के जरिए चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला भारत पहला देश बना है. अब तक कई देश चांद पर गए, मगर कोई दक्षिणी ध्रुव पर जाकर लैंड नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पिछले एपिसोड में भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मलेन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सफल रहा है. भारत की मेजबानी में हुए इस सम्मेलन में दुनियाभर से आए नेताओं ने हिस्सा लिया. जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सितंबर में ही हुआ था. पीएम ने जर्मनी की 21 साल की दृष्टिहीन कैसमी के बारे में बताया, जिन्हें भारतीय संगीत से काफी प्रेम है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
बता दें कि 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी. मन की बात रेडियो प्रोग्राम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर, 2014 को प्रसारित किया गया था. उस समय पहले एपिसोड की टाइम लिमिट को 14 मिनट रखा गया था. हालांकि, फिर जून 2015 में रेडियो प्रोग्राम की लिमिट को 30 मिनट कर दिया गया. इस साल 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ था.