spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiapm narendra modi mann ki baat live updates 25 february 110 episode...

pm narendra modi mann ki baat live updates 25 february 110 episode from gujarat


PM Narendra Modi Mann ki baat Live Updates: गुजरात दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी आज (25 फरवरी) सुबह 11 बजे से मन की बात कार्यक्रम भी करेंगे. यह मन की बात का 110वां एपिसोड होगा. इस साल का यह दूसरा एपिसोड है. जनवरी में हुए मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बने राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बात की थी. तब उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित करते हुए उनसे अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने की अपील भी की थी.

बता दें कि पीएम के इस कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है. विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं.

पहले कार्यकाल में किया था शुरू  

पीएम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत अपने पहले कार्यकाल में 2014 में किया था. मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था और यह 14 मिनट का था. हालांकि जून 2015 में इसे 15 मिनट की जगह 30 मिनट का कर दिया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular