Jairam Ramesh On PM Modi: विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार (26 जुलाई) को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल का दावा किया और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का वादा भी किया.
पीएम मोदी के दावे पर कांग्रेस की ओर से कटाक्ष किया गया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि देश के तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी काफी पहले से की जा रही है. उन्होंने तंज कसा कि इसकी गारंटी है- चाहे कोई भी अगली सरकार बनाए.
पीएम मोदी पर जयराम रमेश का पूरा बयान
जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, ”अंकगणितीय अनिवार्यता पर व्यक्तिगत गारंटी देना मोदी जी की खासियत है. इस दशक में भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी पिछले काफी समय से की जा रही है और इसकी गारंटी है- चाहे कोई भी अगली सरकार बनाए.”
विपक्षी गठबंधन की खूबी बताते हुए उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ”मुख्य अंतर विकास के प्रकार का है जिसकी INDIA पार्टियां गारंटी देती हैं- ऐसा विकास जो सामाजिक रूप से कहीं ज्यादा समावेशी है, विकास जो जॉब पैदा करता है, खत्म नहीं, विकास जो हर जगह आय बढ़ाता है और विकास जो पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ है.”
Typical of Mr. Modi to present his private assure on an arithmetical inevitability. India’s emergence because the world’s third largest financial system on this decade has been predicted for fairly a while now, and it’s assured — whichever dispensation types the following authorities.
The important thing…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 26, 2023
क्या कहा पीएम मोदी ने?
दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार (26 जुलाई) को एक पुनर्विकसित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र (IECC) ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से पूरा देश उनकी सरकार की ओर से किए गए कामों का परिणाम देख रहा है.
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के विकास के एजेंडे को प्रदर्शित करने के लिए आंकड़े पेश किए और गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का विश्वास जताया.
पीएम मोदी ने कहा, ”हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था. दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में पहुंच कर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है.”
‘अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य’
इसी के साथ पीएम ने कहा, ”हमें अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करना है.” प्रधानमंत्री ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत निश्चित रूप से गरीबी मिटा सकता है क्योंकि इसमें 13.5 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने की बात कही गई है.
अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे जो राष्ट्र पहले, नागरिक पहले के सिद्धांत पर काम करेगा.’’
यह भी पढ़ें- ‘मेरे तीसरे कार्यकाल में…’, लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का बड़ा दावा

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.