The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaPM Narendra Modi Birthday On 17th September He Will Visit Varanasi Bhuvneshwar...

PM Narendra Modi Birthday On 17th September He Will Visit Varanasi Bhuvneshwar And Nagpur Know Programme


Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. एक तरफ जहां सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं पीएम मोदी इस खास दिन को वाराणसी, भुवनेश्वर और नागपुर तीन शहरों के दौरे पर होंगे.  

वो सबसे पहले सुबह-सुबह वाराणसी जाएंगे जहां वो पूजा अर्चना करके भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद भुवनेश्वर जाएंगे जहां पर वो पीएम सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे. फिर पीएम मोदी नागपुर जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी देशभर में बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है.

बीजेपी चीफ ने गठित की टीम

बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक देशभर में बड़े पैमाने पर ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाने की योजना बनाई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम का भी गठन किया है. इसका संयोजक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को बनाया गया है. पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, हरीश द्विवेदी, राजीव चंद्रशेखर, नीरज शेखर और अपराजिता सारंगी को टीम का सदस्य बनाया गया है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रखे गए खास कार्यक्रम

बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, ब्लड बैंक और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर देशभर में जिला स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगी. इस तरह के कैंप 18 और 19 सितंबर को भी लगाए जाएंगे. 18 सितंबर से 24 सितंबर तक, देशभर में स्कूलों और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान के लिए राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने और इसमें अन्य खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करने को कहा गया है.

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों से पीएम मोदी पर लेख लिखवाने और वीडियो बनवाने का भी आग्रह किया जाएगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर पार्ट टाइम विस्तारक की तरह समय देने और घर-घर जाकर 100 सदस्यों को भी जोड़ने को कहा गया है.

महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को मंडल स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने इलाकों में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति, मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों, पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे. हर परिवार को इस दिन खादी का कम से कम एक प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

23 सितंबर को देश की सभी विधानसभाओं में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए फ्री हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश भी दिया गया है. पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी इन 15 दिनों के दौरान लगाई जाएगी. इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत 2047 और गो वोकल फॉर लोकल जैसी थीम पर रंगोली, ड्राइंग और निबंध जैसी कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. सभी कार्यक्रमों की तस्वीरों और डिटेल को सोशल मीडिया और नमो एप पर अपलोड करने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय भेजने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘नहीं होने देंगे संसाधनों की कोई कमी’, ANRF की पहली बैठक में बोले पीएम मोदी

RELATED ARTICLES

Most Popular