spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi Speech In Lok Sabha Prime Minister Attacks Congress Opposition Alliance...

PM Modi Speech In Lok Sabha Prime Minister Attacks Congress Opposition Alliance Mentioning NO Ball In No Confidence Motion Debate


PM Modi On No Confidence Motion: संसद के मानसून सत्र के आखिरी हफ्ते में लोकसभा में विपक्षी गठबंधन INDIA के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के आखिरी दिन (10 अगस्त) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोपों का जवाब दिया.

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा, ”अध्यक्ष जी देखिए मजा इस डिबेट का कि फील्डिंग विपक्ष ने ऑर्गनआइज की, लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे. विपक्ष नो कॉन्फिडेंस मोशन पर नो बॉल पर नो बॉल की करता जा रहा है. इधर से सेंचुरी हो रही है, उधर से नो बॉल हो रही है.” 

आप तैयारी करके क्यों नहीं आते जी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”मैं हमारे विपक्ष के साथियों से यही कहूंगा कि आप तैयारी करके क्यों नहीं आते जी.” इस पर सत्ता पक्ष के सांसद हंस पड़े. विपक्षी सांसदों से पीएम मोदी ने आगे कहा, ”थोड़ी मेहनत कीजिए, मैंने पांच साल दिए आपको मेहनत करने के लिए, 18 में कहा था कि 23 में आप आना, जरूर आना, पांच साल भी नहीं कर पाए आप. क्या हाल आप लोगों का…” 

‘जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं…’

पीएम मोदी ने कहा, ”विपक्ष के हमारे साथियों को दिखास की, छपास की बहुत इच्छा रहती है और पर स्वाभाविक भी है लेकिन आप ये मत भूलिए कि देश भी आपको देख रहा है, आपके एक-एक शब्द को देश गौर से सुन रहा है, लेकिन हर बार देश को आपने निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया है. विपक्ष के रवैये पर भी मैं कहूंगा कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.”  

क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव?

बता दें कि मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन लगातार पीएम मोदी की बयान की मांग संसद में कर रहा था. विपक्षी गठबंधन का कहना है कि उसने पीएम मोदी को सदन में लाने और उनकी चुप्पी तुड़वाने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लाने का विकल्प अपनाया. 

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा मंगलवार (8 अगस्त) को शुरू हुई थी. बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया था. उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें- No Confidence Motion: अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर दिया बयान तो अमित शाह ने जताई कड़ी आपत्ति, ‘या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर…’

RELATED ARTICLES

Most Popular