The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaPM Modi Slams Sharad Pawar In His Maharashtra Rally Says There Was...

PM Modi Slams Sharad Pawar In His Maharashtra Rally Says There Was Agriculture Minister From Here


PM Modi Maharashtra Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. 

पीएम मोदी ने किसानों के संबंधित मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा, ”महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार में कई वर्षों तक कृषि मंत्री रहे हैं, वैसे व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान भी करता हूं लेकिन उन्होंने किसान के लिए क्या किया? सात साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने देशभर के किसानों से सिर्फ, ये आंकड़ा याद रखना, सात साल में देशभर के किसानों से सिर्फ साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का एमएसपी पर अनाज खरीदा, जबकि हमारी सरकार सात वर्षों में एमएसपी के रूप में इतने ही समय में साढ़े तेरह लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुकी है.”

पीएम मोदी ने कहा, ”2014 से पहले दलहन और तिलहन की सिर्फ 500-600 करोड़ रुपये की खरीद एमएसपी पर होती थी जबकि हमारी सरकार एक लाख पंद्रह हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दलहन और तिलहन किसानों के बैंक खातों में दे चुकी है.”

‘…तब किसानों को अपने पैसे के लिए भी बिचौलियों के भरोसे रहना पड़ता था’

पीएम मोदी ने कहा, ”जब वह (शरद पवार) कृषि मंत्री थे तब किसानों को अपने पैसे के लिए भी बिचौलियों के भरोसे रहना पड़ता था. महीनों-महीनों तक किसानों को पेमेंट नहीं होती थी. हमारी सरकार ने एमएसपी का पैसा डायरेक्ट किसान के बैंक खाते में भेजने का प्रबंध किया है.”

  
 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular