spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi On Third Term In Government At During Inauguration Of Redeveloped...

PM Modi On Third Term In Government At During Inauguration Of Redeveloped IECC Complex In Pragati Maidan


PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (26 जुलाई) को बड़ा दावा किया. उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम सम्मेलन केंद्र के उद्घाटन समारोह में अपने तीसरे कार्यकाल का अनुमान जताते हुए कहा कि भारत वर्ल्ड इकोनॉमी में टॉप 3 पर होगा.

पीएम मोदी ने कहा, ”ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि तीसरे टर्म में दुनिया की पहली तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का होगा. यानि तीसरे टर्म में पहली तीन इकोनॉमी में गर्व के साथ हिंदुस्तान खड़ा होगा. 2024 में हमरे तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा और तेजी से बढ़ेगी. आप अपने सपने आंखों के सामने पूरे होते दिखेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी है. दुनिया भारत का बढ़ता हुआ कद देखेगी जब नयी दिल्ली में नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा. 

RELATED ARTICLES

Most Popular