The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaPM Modi MP Visit Slams Congress Inaugurated Sant Ravidas Temple In Sagar...

PM Modi MP Visit Slams Congress Inaugurated Sant Ravidas Temple In Sagar About Corona Poor | PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी


PM Modi Speech: इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार (12 अगस्त) को सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लि बिना कहा, ”पहले की सरकार में जो योजनाएं आती थीं वो चुनावी मौसम के हिसाब से लाई जाती थीं, लेकिन हमारी सोच है कि हम महिला, दलित और आदिवासी के साथ हर समय खड़े रहे.”

उन्होंने आगे कहा कि गरीबी का दर्द में जानता हूं इस कारण किसी गरीब को खाली पेट सोने नहीं दूंगा. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की. इसमें 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन देने का काम सुनिश्चित किया. 

पीएम मोदी क्या बोले?
पीएम मोदी ने संत रविदास का जिक्र करते हुए कहा, ”उन्होंने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था. समाज  अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उस समय रविदास जी समाज को जगा रहे थे.”

उन्होंने दावा किया कि आज देश का दलित हो, वंचित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी. हमराी सरकार इन्हें उचित सम्मान दे रही है. नए अवसर जदे रही है. ना इस समाज के लोग कमजोऱ हैं और ना ही इनका इतिहास कमजोर रहा है.  

‘राष्ट्र के निर्माण में असाधरण भूमिका निभाई’
पीएम मोदी ने कहा कि एक से एक महान विभूतियां समाज के इन वर्गों से निकलकर आई हैं. उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में असाधरण भूमिका निभाई है. आज देश हमारी सरकार में इनकी विराशत को गर्व के साथ सहेज रहा है. 

ये भी पढ़ें- CEC Appointment Invoice: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में CJI का रोल खत्म करने वाले बिल पर ममता बनर्जी का वार- ‘माई लॉर्ड, हमारे देश को बचा लो’

RELATED ARTICLES

Most Popular