spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi lunch with 8 mp in parliament canteen know their name...

PM Modi lunch with 8 mp in parliament canteen know their name and Party



(*8*)

PM Modi In Parliament Canteen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन की कैंटीन में सहयोगी सांसदों के साथ लंच करने पहुंचे. प्रधानमंत्री के दफ्तर की तरफ से इन आठों सांसदों के पास फोन गया कि पीएम मोदी आपसे मिलना चाहते हैं. यह आठ सांसद प्रधानमंत्री के दफ्तर पहुंचे, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी. 

उसी समय अचानक सभी आठों सांसदों को प्रधानमंत्री कार्यालय के अंदर बुलाया गया. पीएम मोदी ने उन सांसदों से कहा कि चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं. उसके बाद प्रधानमंत्री 8 सांसदों को लेकर अपने साथ कमरे से बाहर निकले और लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर बनी कैंटीन की तरफ चल दिए.

पीएम मोदी के साथ लंच करने वाले सांसद

  • एल मुरूगन – तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष
  • रितेश पांडे – बहुजन समाज पार्टी
  • हिना गावित- बीजेपी
  • एस. फांगनोन कोन्याक
  • एन प्रेमचंद्रन- रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी केरल
  • समित पात्रा- बीजेडी
  • राम मोहन नायडू- टीडीपी
  • जामियांग- लद्दाख से बीजेपी सांसद

कैंटीन में पहले से ही सारा इंतजाम किया हुआ था. वहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने आठों सांसदों के साथ वेज थाली खाई. यह सांसद अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से भी थे. इन सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके अनुभवों के बारे में पूछा. पीएम करीब एक घंटे तक इन सांसदों के साथ बैठे रहे. 

पीएम ने सांसदों से क्या कहा?

इस दौरान पीएम ने सांसदों से बातचीत करते हुए कहा, मैं भी एक आम इंसान हूं. हमेशा एक पीएम की तरह नहीं रहता हूं. मैं भी लोगों से बात करता हूं और आज मेरा मन हुआ आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं. इसी वजह से आप लोगों को बुला लिया.”

ये भी पढ़ें: ‘चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं’, कहकर सांसदों को कैंटीन ले गए पीएम मोदी, साथ किया लंच



RELATED ARTICLES

Most Popular