PM Modi In Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर है. पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन जारी है. पीएमओ से जारी पीएम के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले अहमद नगर जिले के शिरडी बाबा साईं मंदिर और वहां पर पूजा अर्चना करेंगे.
शिरडी के साईं बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी 2 बजे अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के अंतर्गत आने वाले निलवंडे गांव ने बने बांध का जल पूजन करेंगे और इसके बाएं किनारे के नहर नेटवर्क को देश को समर्पित करेंगे.
‘पीएम मोदी कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन’
इसके बाद पीएम शिरडी में ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करने के बाद राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ‘नमो शेतकरी, महा सम्मान निधि योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे. योजना से राज्य के करीब 86 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा.
क्या है निलवंडे डैम का इतिहास?
1970 में अहमदनगर जिले के करीब 182 गांव के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए डैम बनाने की परियोजना सोची गयी थी लेकिन 23 सालों तक ये परियोजना कागज पर ही सीमित रही. क्योंकि इलाके के कई गांव वाले डैम बनाने का विरोध करते रहे. नतीजन डैम बनाने की परियोजना शुरू नहीं हो पाई. इसके बाद आपसी समझौते के बाद ये तय किया गया कि अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के अंतर्गत आने वाले निलवंडे गांव में डैम बनाया जाएगा.
साल 1993 में डैम बनाने का काम शुरू हुआ. डैम साल 2011 में बनकर तैयार हुआ लेकिन काम अभी पूरा नही हुआ था, क्योंकि डैम से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहर की जरूरत थी. नहर को बनाने की शुरुआत 2011 में की गई. नहर को बनाने में अगले 12 साल का समय लग गया. नहर का काम पूरा होने से अहमदनगर के साथ नासिक जिले के सिन्नर इलाके में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा.
गोवा में पीएम 37वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में अपना दौरा खत्म करने के बाद शाम को करीब 7 बजे गोवा पहुंचेंगे जहां वे मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे. बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति में आमूल-चूल परिवर्तन आया है. सरकार के निरंतर सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलीटों के प्रदर्शन में बड़ा सुधार देखा गया है.’
राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं. खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक किया जाएगा. देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Opposition On Rama Temple: ‘राम मंदिर उद्घाटन में पीएम मोदी को बुलाने की जरूरत क्या है?’, एकजुट विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप