PM Modi Haryana Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (16 फरवरी) को हरियाणा के रेवाड़ी से कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज ‘एक परिवार’ के मोह में अपने इतिहास के ‘सबसे दयनीय’ दौर से गुजर रही है.
यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखने और 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि उसके पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे.
‘एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस’
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस… हरियाणा में भी वही हाल है…आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है. उनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा है और यह लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि उसके पुराने नेता एक-एक करके पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और जिन्होंने कभी इनके साथ आने का इरादा किया था, वह भी इनसे भाग रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जहां कांग्रेस सरकार में है, वहां इनसे अपनी सरकार भी नहीं संभल रही है.’’
कर्नाटक और हिमाचल की कांग्रेस सरकार का किया जिक्र
कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से किए गए वादों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दोनों राज्यों में इनकी सरकारें हैं लेकिन वे वादों को पूरे नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज हिमाचल में लोगों को वेतन और पेंशन देने तक में मुश्किलें आ रही हैं. वहीं, कर्नाटक में विकास की योजनाओं पर भी कांग्रेस सरकार काम नहीं कर पा रही है.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का कुशासन है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों का सुशासन है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से ‘डबल इंजन’ सरकार है और आज वह तेजी से विकास कर रहा है और गरीब कल्याण की कई योजनाओं का शत-प्रतिशत अमल करने वाले राज्यों में अव्वल रहा है.
‘मोदी की गारंटी’ का किया जिक्र
दुनिया में बढ़ती भारत की साख, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ दिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को जो ‘गारंटी’ दी वह पूरी की है और वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने की ‘गारंटी’ पूरी करेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं.’’
उन्होंने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से इस बार भाजपा को 370 और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 पार सीट मिलेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में सीटों का महत्व तो है ही लेकिन मेरे लिए उसके साथ-साथ जनता-जनार्दन का आशीर्वाद बहुत बड़ी पूंजी है. आज भारत पूरी दुनिया में नई ऊंचाई पर पहुंचा है तो यह आप सबके आशीर्वाद के कारण ही हुआ है.’’
‘दुनिया के देशों में हर भारतीय को सम्मान मिलता है’
संयुक्त अरब अमीरात और कतर की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों में जिस प्रकार का सम्मान भारतीयों को मिलता है वही सम्मान हर भारतीय को अन्य देशों में मिलता है.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भारत 11 नंबर से ऊपर उठकर पांचवें नंबर की आर्थिक महाशक्ति बना है. अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में… आने वाले सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है और यह तभी विकसित होगा जब यहां आधुनिक सड़के बनेंगी, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा और जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे.’’
आज भी कांग्रेस की टीम वही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज मैंने रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास किया है और इसका लोकार्पण भी मेरे हाथों ही होगा.’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का, घोटालों का सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह बातें याद रखना जरूरी है. आज भी कांग्रेस की टीम वही है. नेता वही हैं और नीयत भी वही है. और उनकी निष्ठा एक ही परिवार के प्रति है. नीतियों में लूट और भ्रष्टाचार है.’’
उन्होंने कांग्रेस पर अपने खिलाफ लगातार साजिशें रचने का आरोप लगाया और कहा कि इस बार भी उसने उनके खिलाफ सारे मोर्चे खोल दिए हैं लेकिन देश की जनता का सुरक्षा कवच उसकी मंशा को विफल कर देता है.
यह भी पढ़ें- PM modi addresses Viksit Bharat Viksit Rajasthan: ‘2014 से पहले सिर्फ घोटालों और हमलों की चर्चा होती थी’, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.