spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi Chhattisgarh Visit Addresses Rally In Bilaspur Slams Congress INDIA Alliance...

PM Modi Chhattisgarh Visit Addresses Rally In Bilaspur Slams Congress INDIA Alliance Over Women Reservation Bill


PM Modi Chhattisgarh Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर में जनसभा के साथ ही बीजेपी ने इस साल होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण का बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने अपने रैली के दौरान कई स्थानीय मुद्दों पर राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर प्रहार किया, साथ ही महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. 

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से कहा कि उनको (इंडिया गठबंधन) लगता है कि अब माता-बहनें मोदी को ही आशीर्वाद देंगी, इससे अब वो नए-नए खेल खेल रहे हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिल 30 वर्षों से लटका हुआ था, कई सरकारें आईं और काम नहीं किया, मोदी ने कर दिया है तो वो (इंडिया अलायंस) गुस्से से भरे हुए हैं.

क्या कुछ बोले पीएम मोदी?

बिलासपुर रैली में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”मेरे परिवारजनों, मोदी ने आपको दी हुई एक और गारंटी पूरी कर दी है. अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. भाजपा सरकार में नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब सच्चाई बन चुका है और कल ही हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी, जो आदिवासी महिला हैं, उन्होंने उस पर हस्ताक्षर करके अब उसको कानून भी बना दिया है.”

उन्होंने कहा, ”मोदी तो करेगा, मोदी जो गारंटी देता है वो पूरी करता है लेकिन आपको, खासकर माताओं बहनों को बहुत सतर्क रहना होगा. बहुत मुश्किल से इतना बड़ा पड़ाव हमने पार किया है. 30 साल से (बिल) लटका हुआ था, आप सोचिए 30 साल. सरकारें आ गईं, बोलती रहीं, नाटक करती रहीं, काम नहीं किया. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी, उनको लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया, वो गुस्से से भरे हुए हैं, उनको लगता है ये सारी माताएं-बहनें अब मोदी को ही आशीर्वाद देंगी, उनकी नींद हराम हो गई है. डर के कारण अब वो नए-नए खेल खेल रहे हैं.”

बिल पर विपक्ष के समर्थन पर पीएम मोदी ये बोले

पीएम मोदी ने कहा, ”आपको मालूम है, न चाहते हुए भी उनको संसद में समर्थन क्यों करना पड़ा? माताएं-बहनें अब आपकी जो एकता और जागरूकता आई है, इससे वो डर गए थे, इसलिए उनको आपके चरण में आज आना पड़ा है लेकिन अब उन्होंने नया खेल शुरू किया है. अब वो बहनों में भी फूट डालना चाहते हैं, उनको लगता है कि बहनें संगठित हो गईं तो इनका तो खेल पूरा…”

उन्होंने कहा, ”मैं छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों को कहना चाहता हूं कि आने वाले हजारों साल तक प्रभाव पैदा करने वाला निर्णय है, ये हर परिवार में माताओं-बहनों को नई शक्ति देने वाला काम हुआ है. आपकी बेटी का भविष्य उज्जवल बनाने का काम हुआ है. कृपा करें मेरी माताएं-बहनें ये झूठ बोलने वालों के झूठ में न फंस जाएं, ये आपको तोड़ने की कोशिश करें, मत करना. आपकी एकता बनी रहनी चाहिए, आपके आशीर्वाद बने रहने चाहिए, ताकि आपके सपने ये मोदी पूरा कर पाए.”

यह भी पढ़ें- बीजेपी के साथ क्यों टूटा AIADMK का गठबंधन? तमिलनाडु के पूर्व मंत्री ने बताई वजह 

RELATED ARTICLES

Most Popular