spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi Cabinet Decision My Bharat Platform For Youth Over Developed India

PM Modi Cabinet Decision My Bharat Platform For Youth Over Developed India


Modi Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार (11 अक्टूबर) को हुई. मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि माई भारत (My BHARAT) नाम का एक प्लेटफॉर्म शुरू करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है. 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाखुर ने कहा, ”माई भारत प्लेटफॉर्म पर करोड़ो की तदाद में विदेश और देश से युवा इसपर जुड़ेंगे. ये भारत को विकसित औऱ आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा. इसके जरिए युवा अपनी आकांक्षा को पूरा कर पाएंगे. इसको 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. ”

अनुराग ठाकुर ने कहा, ”सबके लिए देश प्राथमिकता है. भारत के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही हम My BHARAT प्लटेफॉर्म लेकर आए हैं. ये युवाओं की भागीदारी के लिए ही है.” 

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा?
आप भी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, ” हर किसी को देश को जोड़ना चाहिए है, लेकिन भावना ठीक होनी चाहिए है.”

ये भी पढ़ें- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने बढ़ाई सब्सिडी

RELATED ARTICLES

Most Popular