spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentPawan Kalyan made a big claim about the Telugu film industry, told...

Pawan Kalyan made a big claim about the Telugu film industry, told the truth of nepotism



News oi-Priya Tomar |

Published: Thursday, July 27, 2023, 7:30 [IST]

Pawan
Kalyan:
साउथ
फिल्म
इंडस्ट्री
के
सुपरस्टार
पवन
कल्याण
ने
सोशल
मीडिया
प्लेफॉर्म
इंस्ट्राग्राम
पर
अपना
डेब्यू
कर
लिया
है।
इंस्टाग्राम
पर
आने
के
बाद
अभिनेता
एक
के
बाद
एक
पोस्ट
भी
कर
रहे
हैं।
इसी
बीच
अभिनेता
ने
तेलुगु
फिल्म
इंडस्ट्री
और
नेपोटिज्म
को
लेकर
खुलकर
बात
की
और
अपने
विचार
साझा
किए
हैं। ‘सिंघम
अगेन’
से
धमाका
करने
को
तैयार
रोहित
शेट्टी
ने
की
मॉरीशस
के
प्रधानमंत्री
प्रविंद
जुगनाथ
से
मुलाकात
अपनी
अदाकारी
से
हमेशा
ही
दर्शकों
का
दिल
जीतने
वाले
अभिनेता
पवन
कल्याण
अपनी
आने
वाली
फिल्म
‘ब्रो’
की
प्री-रिलीज
इवेंट
में
मौजूद
थे,
जहां
उन्होंने
तेलुगु
इंडस्ट्री
में
नेपोटिज्म
के
आरोपों
के
बारे
में
बात
की।
जैसा
कि
उन्होंने
अपने
भतीजों
और
अभिनेताओं
साईं
धर्म
तेज,
वरुण
तेज
,
वैष्णव
तेज
को
संबोधित
किया।
पवन
कल्याण
ने
कहा
कि,
फिल्म
इंडस्ट्री
किसी
परिवार
या
व्यक्ति
तक
सीमित
नहीं
है
और
यह
सभी
को
समान
अवसर
देता
है
अपनी
किस्मत
आजमाने
का।
बता
दे
समुथिरकानी
द्वारा
निर्देशित
ब्रो
निर्देशक
की
अपनी
तमिल
फिल्म
‘विनोदया
सिथम’
की
रीमेक
है।
इसमें
साई
धरम
तेज,
प्रिया
प्रकाश
वारियर,
केतिका
शर्मा,
ब्रह्मानंदम
और
सुब्बाराजू
भी
हैं।
इवेंट
में
पवन
ने
इस
सुझाव
पर
अपनी
शुरुआती
प्रतिक्रिया
के
बारे
में
बात
की
और
कहा,
‘निम्न-मध्यम
वर्गीय
पृष्ठभूमि
से
आने
वाले
और
बिना
किसी
कनेक्शन
के
मेगास्टार
बनने
वाले
अभिनेता
चिरंजीवी
की
यात्रा
ने
उन्हें
हमेशा
प्रेरित
किया
है।’
अपने
भाषण
के
दौरान
उन्होंने
कहा,
‘सिनेमा
और
राजनीति
के
दरवाजे
सभी
के
लिए
खुले
हैं।”
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
परिवारों
के
भीतर
कुछ
समस्याएं
हो
सकती
हैं,
लेकिन
प्राथमिकता
हमेशा
दर्शकों
पर
होगी।
आगे
अपने
बयान
ने
एक्टर
ने
कहा,
‘हमारे
बीच
कुछ
मुद्दे
हो
सकते
हैं,
लेकिन
हम
सभी
आपका
मनोरंजन
करने
के
लिए
कड़ी
मेहनत
कर
रहे
हैं।
जब
हमारे
जैसा
सामान्य
पृष्ठभूमि
वाला
कोई
व्यक्ति
ऐसा
कर
सकता
है,
तो
कोई
और
क्यों
नहीं
कर
सकता?’
गौरतलब
है
कि
नेपोटिज्म
हमेशा
ही
बड़ा
मुद्दा
रहा
है,
इस
पर
कई
सारे
सेलेब्स
अपनी
अपनी
बात
रख
चुके
हैं।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Superstar Pawan Kalyan spoke openly about the Telugu film industry and nepotism and shared his views…
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 7:30 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular