spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaParliament Winter Session Live Updates 14th day congress george soros no-confidence motion...

Parliament Winter Session Live Updates 14th day congress george soros no-confidence motion Jagdeep Dhankhar rahul gandhi narendra modi


Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालनी सत्र का आज (12 दिसंबर 2024) 14वां दिन है. इससे पहले सत्र के 13वां दिन भी राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.

दरअसल, बुधवार को दोपहर 12 बजे (पहले स्थगन के बाद) राज्यसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच सीधे संबंधों का मुद्दा उठाया औऱ चर्चा की मांग की. इसके बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

वहीं, दूसरी ओर लोकसभा में सदन की कार्यवाही आराम से चली. सदन में बुधवार को रेलवे (संशोधन) विधेयक पारित किया गया. प्रश्नकाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए.

छाया रहा जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के संबंधों का मुद्दा

वहीं, राज्यसभा में बुधवार को भी जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के बीच सीधे संबंधों का मुद्दा छाया रहा. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि दो दिन से हमारे लोग इस बात को उठा रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का सवाल है. यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नचिह्न है. हम सोरोस पर इसलिए बात करना चाहते हैं, क्योंकि हम आम आदमी के लिए प्रतिबद्ध हैं. चेयर पर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया. यह मुद्दे को भटकाने के लिए कुत्सित प्रयास है.

इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना. ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है. विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है. जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताना चाहिए. कांग्रेस को देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular